इन दिनों फैल रही बीमारी क्या है ? इसके लक्षण और उपाय
रीवा : मौसम में बदलाव के साथ नित नई बीमारियां सामने आ रही देश के विभिन्न इलाकों में इन दिनों H3 N2 वायरस के मरीज काफी संख्या में मिल रहे है रीवा में भी इसके लक्षण से मिलते जुलते मरीज सामने आए हैं लेकिन यहां जांच ना होने की वजह से अब तक वायरस की पुष्टि नहीं हुई वही शासन ने भी नए वायरास को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है ।
बीते 2 सप्ताह से सर्दी जुकाम और फेफड़े में इंफेक्शन से जुड़े मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं यह सामान तौर पर हर वर्ष मौसम में बदलाव के समय होता है लेकीन इस बार एक नया वायरस भी सक्रिय है जो लोगो को इस कदर बीमार कर देता है की उन्हे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है I
संजय गांधी अस्पताल में सर्दी जुकाम व खांसी की समस्या लेकर हर दिन पहले से डेढ़ गुना ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं बच्चों में समस्या ज्यादा है मौसम के बदलाव के चलते लोग बीमार हो रहे हैं बच्चों में निमोनिया की शिकायत बढ़ रही है चिकित्सक का कहना है तेज बुखार बदन दर्द सिर दर्द खांसी सर्दी नाक का बहना स्वास से जुड़ी दिक्कतें H3 N2 वायरस हो सकते हैं कुछ बच्चों में दस्त और उल्टी जैसे गैस्टिक समस्याएं भी देखी गई है यह वायरस लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर देता है जिसके चलते मरीज को अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ता है ।