रीवा : आदर्श का एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
रीवा के होनहार युवक सेमरिया तहसील के रगौली बरा कोठार निवासी आदर्श पांडेय ने एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है, आदर्श ने योग के कर्णपीडा के जरिए यह उपलब्धि प्राप्त की है .
आदर्श ने 31 मिनट 17 सेकंड तक करण पीड़ा आसन मुद्रा में ठहर कर एशिया बुक रिकॉर्ड में परचम फहराया है, इसके पहले इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी आदर्श का नाम दर्ज हो चुका है, आदर्श के योग जीवन की शुरूआत उनके बड़े भाई गीता प्रसाद पांडे के साथ शुरू हुई .
आदर्श में रीवा विश्वविद्यालय से योग में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है, इन्हों ने संकल्प लिया है कि समाज के युवक नशा छोड़कर योग से में संलग्न हो, अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आदर्श ने अपने गुरु स्वामी रामानुजाचार्य विद्या भास्कर महाराज को दिया है।