
आखिर बरदहा घाटी में पुलिस के आने से क्यू मचा हड़कंप
बरदहा घाटी में पुलिस की औचक जांच पड़ताल से नियम का पालन ना करने वालों में हड़कंप मच गया
रीवा : पुलिस एक बार फिर हेलमेट ना लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।
गत दिवस महिला थाना क्षेत्र के बरदहा घाटी में औचक जांच पड़ताल की गई । जिसमें बिना हेलमेट , ओवरलोड और ट्रिपल सवारी वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई ।
अचानक शुरू की गई जांच पड़ताल से नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया और दाएं बाएं रास्ते से भागते दिखे
कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि ये रूटीन जांच है जो थाना क्षेत्र में अचानक कहीं भी शुरू की जाती है । इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।