अनुदान राशि के अन्तरण के लिए आधार नंबर एवं बैंक खाता की जानकारी कराये उपलब्ध
रीवा . कलेक्टर मनोज पुष्प ने समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि वे मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान मद के अन्तर्गत हितग्राहियों को अनुदान राशि अन्तरित करने के लिए हितग्राही का बैंक खाता एवं आधार नंबर की जानकारी उपलब्ध कराये।
उन्होंने कहा है कि हितग्राहियों को उपचार एवं अन्य प्रयोजन के लिए समय समय पर मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की जाती है।
लेकिन हितग्राहियों का बैंक खाता एवं आधार नंबर की जानकारी अंकित न होने के कारण अनुदान राशि का ई-पेमेंट अन्तरित करना संभव नहीं हो पाया।
कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि अनुदान ग्रहीता हितग्राहियों के बैंक खाता की जानकारी तुरंत भेजी जाय सुनिश्चित करें कि हितग्राही का बैंक खाता आधार नंबर से लिंक हो।