रीवा : अगर मंगू सरदार पर प्रकरण दर्ज , तो होगा रीवा बंद-NSUI

रीवा : अगर मंगू सरदार पर प्रकरण दर्ज , तो होगा रीवा बंद-NSUI

कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू के ऊपर प्रकरण  दर्ज हुआ तो होगा रीवा बंद …NSUI
स्कूल के बच्चों को सभा में शामिल कराने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऊपर पहले दर्ज हो मुकदमा

रीवा : एनएसयूआई (NSUI) द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया , जिसमें बताया गया कि  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव गुरमीत सिंह मंगू की लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है , इसलिए उनके खिलाफ भाजपा षड्यंत्र कर रही है ।

इसे भी देखिये रीवा- सिरमौर को ब्लैकमेल करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर दर्ज देखें आगे क्या होगी कार्रवाई

इसे भी देखिये REWA BREAKING: केंद्रीय जेल रीवा में पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर की छापामार कार्यवाही !

इसे भी देखिये इंस्ट्राग्राम पर वीडियो बनाते हुए फिसला पाव

इसे भी देखिये रीवा: होटल में पुलिस की दबिश ! प्रेमी जोड़ों को लिया हिरासत में…

इसे भी देखिये मोटरसाइकिल सवार तीन युवक कार से भिड़े गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर

इसे भी देखिये REWA: कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू के वायरल वीडियो को लेकर राजनीति तेज़

रीवा विधायक एवम सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अभी हाल ही में आयोजित हुई रैली की एक छोटी सी वीडियो को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने एक शिकायत बाल संरक्षण आयोग में किया था ।

इसे भी देखिये रीवा- शहर के अंदर से निकलते हुए कोयला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा; बड़ी घटना टली !

इसे भी देखिये रीवा- भू माफिया मुस्लिम सोनू के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई? गरीब बचाओ संघर्ष मोर्चा का अनशन शुरू !

इसे भी देखिये मेला ग्राउंड में गरजे चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण

इसे भी देखिये रीवा- सिटी बस ने साइकिल सवार को मारी ठोकर; बिरला फैक्ट्री में काम करता था मृतक

इसे भी देखिये उपतहसील कार्यालय बारीगढ़ में पदस्थ राजिस्टार पर लगे घूंस मांगने के आरोप

इसे भी देखिये रीवा- खनिज माफिया पर कमरतोड़ कार्यवाही का अभियान जारी चैन माउंटेन मशीन जप्त देखें खबर !

इसे भी देखिये रीवा- PWD विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत से मनमानी कर रहे ठेकेदार; देखें खबर !

इसे भी देखिये गर्भवती महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म थाना परिसर में की गई

भाजपा सरकार के दबाव में आकर बाल संरक्षण आयोग की ओर से एक नोटिस रीवा कलेक्टर को कार्यवाही हेतू भेजी जा चुकी है ।

इसे भी देखिये रीवा- कल्पना चावला के 61 वी जयंती पर महिलाओं का किया गया सम्मान देखें खबर 

इसे भी देखिये शहडोल में वृद्धा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपित का ढहाया गया मकान 

NSUI के अनूप सिंह चंदेल ने प्रेस वार्ता में आगे  कहा कि , मैं पूछना चाहता हूं कि भाजपा हर राजनीतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का उपयोग भीड़ बढ़ाने के लिए करती है । सरस्वती स्कूल के अंदर सूर्य नमस्कार के बहाने छोटे-छोटे बच्चों को आरएसएस (RSS) का पाठ पढ़ाया जाता है ।

इसे भी देखिये क्या हुआ जब कोर्ट में अधिवक्ता और पक्षकार के बीच हुई मारपीट ? देखें VIDEO…

इसे भी देखिये खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का शीर्ष अधिकारी बताने वाला देखिये कैसे श्रीनगर में हुआ गिरफ्तार

अगर कोई कार्यवाही बनती है , तो सबसे पहले कार्यवाही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर होनी चाहिए जिनके  कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों को भीड़ बढ़ाने के लिए उपयोग किया गया था ।

भाजपा नेता को सबसे पहले अपने नेताओं के ऊपर एफ आई आर (FIR) दर्ज कराना चाहिए ।आगे उन्होंने कहा की ये कथित भाजयुमो नेता सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए बीच बीच में ऐसी हरकते करते रहते है ।
साथ ही प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवाल के जवाब में आगे कहा कि सब जानते है कि किसने रीवा को बेच दिया , फिर चाहे वो नया बस स्टैंड हो या रीवा की और कोई जगह । सभी जगह रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने अपने चहेते बिल्डर  समदडीया को बेच दिया है , इसमें गलत क्या है ? यह तो रीवा सारी जनता जानती है ।
रैली में बच्चो से नारे लगवाने के बारे में सफाइ देते हुए कहा कि रैली वहा से गुजर रही थी , तो हमने पाया कि कुछ बच्चे पहले से ही  नारा लगा रहे थे की रीवा को किसने लूटा , राजेंद्र शुक्ल ने लूटा , बस हम उस में शामिल हो गए , तो इसमें बच्चों के दुरुपयोग का प्रश्न कहा से उठता है । मंगू सरदार ने बच्चो से नारा नही लगवाया , बल्कि बच्चो के नारे में वो खुद शामिल हुए है । अक्सर देखने में आता हैं कि उत्साही बच्चे आयोजनों में शामिल होते रहते है ,बीजेपी के कार्यक्रमों में भी शामिल होते है , तब तो कोई कार्यवाही नहीं होती , और अब सस्ती लोकप्रियता और राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए शिकायत कर कार्यवाही की बात की जा रही है ।

इसे भी देखिये रीवा- ब्लैकमेलर मीडिया के चेहरे से उठा नकाब, फिर रीवा की पत्रकारिता हुई कलंकित 

NSUI ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगू सरदार पर कोई भी कार्यवाही होती है तो ऐसे में कांग्रेस पार्टी और एनएसयूआई शांत नही बैठेगी बल्कि कार्यवाही का विरोध करते हुए रीवा बंद करेगी । हम अन्याय नही सहेंगे। हम विपक्ष की भूमिका में है और सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना हम सबका जनतांत्रिक अधिकार है , सरकार विरोध को कुचलने की कोशिश ना करे । चुनावी वर्ष है इसलिए बीजेपी डरी हुई है और ऐसे हताशा भरे कदम उठा रही है ।

क्या था मामला !
उल्लेखनीय हैं कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था , जिसमें मंगू सरदार बच्चो से नारें लगवाते हुए देखें जा रहे है । वो बच्चो को सिखला रहे है कि बोलो.. रीवा को किसने लूटा ? रीवा को राजेंद्र शुक्ल ने लूटा । उक्त वीडियो वायरल होने पर भाजयुमो नेता गौरव तिवारी ने शिकायती ट्वीट लिख कर राष्ट्रीय बाल आयोग से  मंगू सरदार पर कार्यवाही हेतु ध्यान आकृष्ट कराया था। जिस पर्व राष्ट्रीय बाल आयोग ने संज्ञान लेते हुए रीवा कलेक्टर मनोजन पुष्प को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने और कार्यवाही हेतु आदेश दिया है । जब से कलेक्टर द्वारा कार्यवाही की किए जानें की बात सामने आई है , तभी से कांग्रेसी प्रस्तावित कार्यवाही का विरोध करने के लिए खुल कर मैदान में आ खड़े हुए है । इसी संबंध में एनएसयूआई ने प्रेस वार्ता की हैI

उल्लेखनीय है कि मौजूदा वर्ष चुनावी वर्ष है , इसलिए दोनो ही प्रमुख राजनीतिक दलों को ऐसे तमाम मुद्दों की तलाश रहेगी और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप  का दौर पूरे वर्ष चलते रहने की पूरी संभावना है ।

बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि , संतुलन बनाकर चलने वाले रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प राष्ट्रीय बाल आयोग द्वारा कार्यवाही हेतु आदेशित उक्त मामले में जांच कर क्या और कब कार्यवाही करते है!
आने वाले दिनों में रीवा में राजनीतिक गर्माहट दिखने की पूर्ण संभावना है ।

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *