रीवा:थैलीसीमिया पीड़ित आराध्या के उपचार हेतु अगस्त क्रांति मंच ने मांगा जन सहयोग

थैलीसीमिया पीड़ित आराध्या के उपचार हेतु अगस्त क्रांति मंच ने मांगा जन सहयोग

रीवा : आज अराध्या सेव लाइफ मूवमेंट के लिए अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी एवं सचिव अजीत तिवारी के साथ संगठन पदाधिकारियों एवं परिजनों ने चिरहुला नाथ स्वामी से आराध्या के जीवन की प्राथना की।

साथ ही स्थानीय लोगो से आर्थिक मदद माँगी। लोगो ने आराध्या के जीवन रक्षा हेतु सहानुभूति रूप से आर्थिक मदद किया।

यात्रा चिरहुला मंदिर से होते हुए पीटीएस चौराहा, धोबिया टँकी, अस्पताल चौराहा होते हुए शिल्पी प्लाजा तक पहुंची। बारिश की वजह से दिक्क़ते तो हुई परन्तु हिम्मत न हारते हुए सभी चलते रहे।

संगठन संयोजक ने सरकार के दोहरे मापदंड एवं दिवालियापन पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहते हैं कि, जितना पैसा सरकार इवेंट मैनेजमेंट में खर्च करती है, जितना धन किसी नेता के दौरे में, प्रचार प्रसार में खर्च करती है ,बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं पर पोस्टर लगवाती है। काश सकारत्मक पक्ष से सरकार देखती तो आज दर दर भटक रहे परिजनों को भीख नही मांगना पड़ता।
यात्रा के दौरान कुछ मार्मिक वाक्या भी देखने को मिला।

अनोखा वाक्या:
धोबिया टँकी के पास एक छोटा बच्चा चॉकलेट लेने के घर से 20 रुपए लिए दुकान जा रहा था उसी दौरान आराध्या कैम्पेन निकल रहा था बच्चा रुका और 20 रुपए दान डिब्बे में रख दिया। फिर बोला यह मैं चॉकलेट के लिए लिया था, लेकिन आज मैं चॉकलेट नही खाऊंगा।
एक नन्हे बच्चे को देख कई लोग प्रेरित हुए।

जारी रहेगी सहयोग यात्रा :
कल यात्रा का पड़ाव कालेज के छात्रों से मिलकर सहयोग एवं मुहिम को तेज करने की अपील की जाएगी साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से अपील की जाती है कि आप भी नन्ही बच्ची को बचाने आगे आएं एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *