रीवा:गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया

गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
गणतंत्र दिवस में आन-बान शान से लहराया तिरंगा

  गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्ष,उल्लास से मनाया गया। पूरे जिले में आन बान शान से तिरंगा लहराया।मुख्य समारोह एस.ए.एफ. मैदान रीवा में आयोजित किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया । मुख्य समारोह के साथ-साथ जिले के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। सभी नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया।

मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें 21 आंगनवाड़ी भवन, 15 सुदूर ग्राम सड़क, 15 अमृत सरोवर, 26 गौशालाएं, 6 पीएमजीवाई सड़कें तथा 152 एकल नलजल योजनाएं एवं 4400 प्रधानमंत्री आवास शामिल हैं। 

समारोह में आकषर्क परेड प्रस्तुत की गई। रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस, एनसीसी, जेल, एसएएफ, स्काउट गाइड, सैनिक स्कूल के दल तथा नगर सेना ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश की अनंत ऊचांईयों को छूने के लिए मुक्त किये। उन्होंने परेड कमांडरों व प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों को उनके पास जाकर शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन करके मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया। समारोह में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, सेक्रेट हार्ट स्कूल, शासकीय एसके कन्या उमावि, सरस्वती उमावि तथा गुरूकुल विद्यालय के बच्चों ने मनोहारी नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। इनके माध्यम से जिले और प्रदेश में विकास के कार्यों, उपलब्धियों, सांस्कृतिक विरासत, सेना के शौर्य और ऐतिहासिक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया।
समारोह में जनसंपर्क विभाग द्वारा अदभुत, अतुल्य मध्यप्रदेश बुकलेट तथा जिला प्रशासन द्वारा 20 वर्षों की विकास पुस्तिका का आमजनों को वितरण किया गया।

समारोह में निकली गई आकर्षक झांकियां_
समारोह में इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं।
पुलिस विभाग ने यातायात सुरक्षा तथा नशामुक्ति, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं नगर निगम रीवा द्वारा स्वच्छता तथा प्रधानमंत्री आवास को प्रदर्शित करते हुए झांकी निकाली गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाड़ली लक्ष्मी-2, स्वास्थ्य विभाग ने क्षय उन्मूलन, कृषि विभाग ने जैविक खेती, शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूल, पशुपालन विभाग ने गौशाला, उद्योग विभाग ने आइए रीवा अभियान, उद्यानिकी विभाग ने सुंदरजा आम की झांकियां प्रस्तुत की। समारोह में ट्राईबल विभाग, वन विभाग, हाउसिंग बोर्ड, जेल विभाग तथा पीएचई विभाग द्वारा भी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं।

समारोह के बाद सभी झांकियां नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई टीआरएस कालेज मैदान में पहुंची। जहाँ आमजनता के अवलोकन के लिए इन्हें शाम तक प्रदर्शित किया गया।

समारोह में किया गया पुरस्कार वितरण_
गणतंत्र दिवस समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। समारोह के  मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया।
परेड में प्रथम स्थान जिला महिला पुलिस बल,
दूसरा स्थान विशेष सशस्त्र बल नवीं वाहनी को तथा तीसरा स्थान केन्द्रीय जेल को प्राप्त हुआ।
बिना शस्त्र के परेड में प्रथम स्थान कन्या महाविद्यालय की सीनियर एनसीसी दल को प्राप्त हुआ।
इसमें दूसरा स्थान टीआरएस कालेज के एनसीसी दल तथा तीसरा स्थान सीनियर गर्ल्स एनसीसी दल टीआरएस कालेज को प्राप्त हुआ।

समारोह में परेड में ही शौर्यादल को प्रथम, रेडक्रास कन्या दल को दूसरा तथा स्काउट गाइड दल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह में प्रदर्शित झांकियों में प्रथम स्थान नगर निगम रीवा को प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान जिला जेल की झांकी तथा तीसरा स्थान पुलिस विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ।
गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम_
गणतंत्र दिवस समारोह में  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहला स्थान ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दूसरा स्थान गुरूकुल विद्यालय रीवा एवं तीसरा स्थान शासकीय एसके कन्या उमावि रीवा को प्राप्त हुआ।

समारोह में रीवा के क्रिकेटर कुलदीप सेन के पिता तथा ईश्वर पाण्डेय के परिजनों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत सदस्य केडी शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह, रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के.पी. व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत रीवा के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 
कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय में किया ध्वजारोहण_
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र हम सबको देश और समाज के प्रति कत्र्तव्यों तथा संविधान के प्रति निष्ठा की याद दिलाता है। हर व्यक्ति पूरी निष्ठा से सौंपा हुआ कार्य करे यही सच्ची राष्ट्र सेवा है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कमिश्नर ने कहा कि हर व्यक्ति देश के विकास में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करे। कार्यक्रम में अपर आयुक्त छोटे सिंह, संयुक्त आयुक्त नीलेश पारीख, उपायुक्त अशोक ओहरी, उप संचालक सतीश निगम तथा कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण_
गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर मनोज पुष्प ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सब सदैव आमजनता के कल्याण के लिए कार्य करें हर अधिकारी और कर्मचारी सौंपे गये दायित्व का ठीक से निर्वाहन करके राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें। आमजनता को वांछित सेवाएँ तय समय सीमा में देकर हम अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें। रीवा तेजी से विकसित हो रहा है यहां पर्यटन तथा औद्योगिक विकास के बड़ी संभावनाएं हैं। आजादी के अमृत महोत्सव में हम सब मिलकर जिले को विकास की नई ऊचाई दें। इस दौरान अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

विशेष मध्यान्ह भोज में विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों के साथ खाया खीर-पूड़ी_
गणतंत्र दिवस समारोह के साथ जिले के सभी स्कूलों में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोज रघुराजगढ़ में सीएम राइज स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने बच्चों के साथ खीर-पूड़ी खाया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी स्कूल कई बार प्रतिस्पर्धा में प्राइवेट स्कूलों से पीछे हो रहे थे ,इस कमी को दूर करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूलों की परिकल्पना की है। सीएम राइज स्कूलों में शिक्षा की उच्च स्तरीय सुविधाएं दी जायेंगी। इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा मिलेगी। विद्यार्थियों को 25 किलो मीटर के दायरे से वाहन की सुविधा रहेगी। प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को ज्ञान देंगे। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का एक मात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जिसमें मुख्यमंत्री जी ने 3 सीएम राइज स्कूलों की सौगात दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के विकास के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों से जिले ही नहीं प्रदेश में स्कूली शिक्षा को नया आयाम मिलेगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिले के सभी 12 सीएम राइज स्कूलों में भव्य भवन बनाने के लिए जमीनें आवंटित कर दी गयी हैं। इनमें शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम एके झा, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम_
गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मनोहारी गीतों और लोकनृत्यों के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव, प्रदेश और जिले के विकास, बसंत के सुहाने मौसम, देशभक्ति और नारी सशक्तिकरण को प्रस्तुत किया गया। समारोह में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा गीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। गीत के साथ बच्चों ने मनोहारी योगाभ्यास तथा जिले के विकास के विभिन्न आयाम प्रस्तुत किए। इसे समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में गुरूकुल विद्यालय के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम तथा साथियों हो जाओ तैयार गीत के साथ भारत की सतरंगी संस्कृति को प्रस्तुत किया। इसे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में शासकीय एसके कन्या उमावि की छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों, छत्तीसगढ़ी लोकगीत के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी। लोकनृत्य के माध्यम से आजादी के संघर्ष को प्रस्तुत किया गया। इसे तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
गणतंत्र दिवस समारोह में सेक्रेट हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने आज है गणतंत्र की बहार गीत के साथ देश में विज्ञान की प्रगति तथा शौर्य गाथाओं को प्रस्तुत किया। सरस्वती शिशु मंदिर जेल रोड ने भारत माता की वंदना गीत के साथ नारियों के गौरव तथा देश की बेटियों की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। हम बेटी हिन्दुस्तान की तथा वंदे मातरम गीत ने सबका मन मोहा। 

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *