अधूरी बनी नाली साबित हो रही जानलेवा सरपंच ,सचिव झाड़ रहे पल्ला
खबर रीवा से है जहां रीवा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले चौरा ग्राम पंचायत में वर्षों से अधूरी पड़ी नाली जानलेवा साबित हो रही है ,बीच बस्ती में अधूरी नाली खोद कर छोड़ दी गई है, ना तो नाली पक्की की गई और ना ही उसे बंद किया गया, जिसके चलते कई बार जानलेवा साबित हो चुकी है ,बताया जाता है कि उक्त नाली निर्माण कार्य तो अधूरा है लेकिन पैसा पूरा निकाला जा चुका है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी नाली में गिर कर पहले भी एक मासूम की जान जा चुकी है ,आये दिन दुर्घटनाएं घटित होती है ,आप भी देखिए किस तरह से अधूरी नाली जानलेवा साबित हो रही है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सरपंच सचिव से शिकायत करने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि उन्हें प्रभार नहीं मिला है, जबकि उक्त नाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है .
अब नवनियुक्त सरपंच सचिव अपना पल्ला झाड़ते हुए प्रभार ना मिलने की बात कह रहे हैं, वही जनपद स्तर के अधिकारी भी शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे है। स्थानीय लोगों ने उक्त अधूरी नाली को पूर्ण करने के साथ-साथ दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है