- राहुल गाँधी की सांसदी बहाल करने अधीर रंजन चौधरी ने उठाया बड़ा कदम
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा पर रोक लगा दी है। ऐसे में कांग्रेस ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की मांग तेज कर दी है। ताजा मामले में अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लोकसभा संसद सदस्य्ता बहाल करने हेतु पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस बाबत एक चिट्ठी लिखी है।
इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस नेता ने ओम बिरला से मिलने का समय भी मांगा था. राहुल गांधी की सदस्यता तत्काल बहाल करने की मांग की थी. स्पीकर ने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं.
दरअसल, सूरत कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को 2 साल की सजा दिए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया था. इस आरोप में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट की तरफ से अधिकतम सजा दी गई थी. यानि अगर निचली अदालत ने एक दिन भी सजा कम दी होती तो राहुल गांधी की संसद सदस्यता पर असर न पड़ता.
पत्र में क्या मांग की गई?
इस पत्र में लिखा है, “सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को केरल के वायंड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सदस्य राहुल गांधी की दोषसिद्धि और सजा पर रोक लगा दी है, जिसका आदेश गुजरात की सूरत कोर्ट की तरफ से दिया गया था. अनुरोध है कि राहुल गांधी की अयोग्यता को रद्द कर दिया जाए. मैं आपसे अपील करता हूं कि तत्काल प्रभाव राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल किया जाए.”
क्या है पूरा मामला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार (4 अगस्त) को बड़ी राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी. दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, ‘कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है?’ इसी को लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.