- राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा पहुंची रीवा
- यात्रा 6200किलोमीटर की यात्रा तय करेगी
- 1464 पदयात्रा है शामिल
रीवा: राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा रीवा पहुंची है, जहां सिरमौर चौराहे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समापन के बाद कांग्रेस कार्यालय शिल्पी प्लाजा में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
जहां जानकारी दी गई युक्त संदेश यात्रा 6200किलोमीटर की यात्रा तय करेगी ,जिसमें 1464 पदयात्रा शामिल है । इस संदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत जोड़ो यात्रा के समान ही है, इसके साथ ही कांग्रेस शासनकाल के कि गए विकास कार्यों और राहुल गांधी के खिलाफ हुई कार्यवाही को जन-जन तक पहुंचाना है ।
दरअसल कांग्रेश हाथ जोड़ो, भारत जोड़ो के संदेश के साथ राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्यवाही को अनुचित बताते हुए जनता से भाजपा की नाकामी बता कर वोट लेने का प्रयास कर रही है।