रामभक्तो ने कहा “जो हिंदू हित की बात करेगा , वही बिहार पर राज करेगा”

रामभक्तो ने कहा “जो हिंदू हित की बात करेगा , वही बिहार पर राज करेगा”

गया: शहर के गांधी मैदान पांच नंबर गेट स्थित धरना स्थल पर श्री रामनवमी शोभायात्रा सुरक्षा मंच के बैनर तले हिंदू समाज ने एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात हो बीते महीने श्री रामनवमी शोभायात्रा पर बिहार के कई हिस्सों में पत्थरबाजी सहित राम भक्तों पर हमला किया गया था। प्रशासन द्वारा मामले की जांच न करते हुए रामभक्तो की हीं गिरफ्तारी की गई और बेवजह परेशान किया गया साथ ही साथ शोभायात्रा में शामिल यंत्रों को रोककर थाने में बंद कर दिया गया। रामभक्तो ने कहां कि बिहार सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन शोभायात्रा को प्रभाती करने का काम कि थी।

बिहार सरकार रामभक्तो कि बडी संख्या को देख पूरी तरह विचलित हो गई है बिहार सरकार हिन्दू समाज कि एकता को देख डर गई है और हिन्दूओ को बांटने के लिए कई संयन्त्र कर रही है। जिस प्रकार गयाजी में पहली बार रामनवमी शोभायात्रा को पुलिस प्रशासन ने लौटने वक्त परेशान कि वो बर्दाश्त नही किया जाएगा। गयाजी में इस वर्ष शोभायात्रा को पूरी तरह प्रभावित करने के लिए प्रशासन और सत्ता दल के लोग पूरा प्रयास किए है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा। आज बिहार के हिन्दूओ को एक होने कि आवश्यकता है और बिहार में हिन्दू हित कि बात करने बाले सरकार को लाना कि आवशयकता है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के हिंदू समाज इकट्ठा हुए एवं जय श्री राम तथा भारत माता की जय के नारे लगाए। रामभक्तों ने प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बताया कि राम भक्त मर्यादित तरीके से राम नवमी शोभायात्रा निकालते हैं , लेकिन कुछ उपद्रवी प्रवृत्ति के लोग एक षड्यंत्र के तहत राम भक्तों पर पत्थर बाजी करते हुए श्री रामनवमी शोभायात्रा को रोकने का प्रयास करते हैं। क्या हिंदू धर्म के लोग सुरक्षित तरीके से श्री रामनवमी शोभायात्रा नहीं निकाल सकते ? इसकी जवाब देही कौन लेगा ?

चाकंद, इटमा और गया जिला के विभिन्न स्थानो पर जिस प्रकार रामभक्तो पर अत्याचार हुआ और उन्हे प्रताड़ित किया गया वो दुखद घटना है और निंदनीय है प्रशासन द्वारा उल्टा इन स्थानो पर प्रशासन ने हिन्दूओ को प्रताड़ित करने का काम किये है और एक तरफा कारवाई कि है श्री रामनवमी शोभायात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को रोक कर बेवजह रामभक्तो को परेशान किया गया और झुठे केस में फंसाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *