राजनीति में पन्ना प्रमुख नहीं घर प्रमुख बनाएंगे : लक्ष्मण तिवारी
रीवा : राजनीति में पन्ना प्रमुख नहीं घर प्रमुख बनाएंगे I उक्त उद्गार हैं पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के, सिरमौर विधानसभा क्षेत्र पर पिछड़ने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक ने बिजली संकट के साथ-साथ अन्य समस्याओं को उठाते हुए कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते बदतर स्थित में है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर सद्भावना मार्ग में बरदहा घाटी में टरमल निर्माण पूरा हो जाने पर जहां घाटी में अधिक समय लगता है वही लूट और एक्सीडेंट होना बंद हो जाएगा, इसी तरह हजार लिंग शिव मंदिर के पास टमस नदी में पुल बन जाने के बाद विश्व विख्यात मंदिर पर्यटक स्थल बनेगा I
इसी तरह केवटी जलप्रपात सिरमौर का ऐतिहासिक स्थल है जिससे क्षेत्र जनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, उक्त आशय की जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान दी है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक जन अस्मिता यात्रा के संयोजक लक्ष्मण तिवारी ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लाने की बात कही I
तिवारी ने कहा कि एक जमाना था जब कतिपय लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाते थे I मेरे राजनैतिक जीवन के शुरुआत दौर में उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था I
पूर्व में मेरा निर्वाचन क्षेत्र मऊगंज रहा , जिसे जिला बनाने की मांग में अग्रणी भूमिका निभाया था I जिसके चलते जिला घोषित हुआI उन्होंने कहा कि अब विन्ध्य के पुनर्गठन की मांग हो अथवा प्लांट की स्थापना की मांग एक न एक दिन अवश्य मूर्त रूप लेगीI
सिरमौर को धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व विकसित क्षेत्र बनाने का वादा करने वाले लक्ष्मण तिवारी ने आयोजित होने वाले विशाल संकल्प सम्मेलन के जानकारी दी है और जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया है।