रस्सी के सहारे छत में चढ़ रहे मासूम के साथ हुई बड़ी घटना
-चोरहटा थाना क्षेत्र में उस समय एक परिवार में कोहराम मच गया जब घर के सदस्यों ने अपने घर के जिगर के टुकड़े को रस्सी से फांसी के फंदे पर झूलता देखा, आनन-फानन में फांसी का फंदा काटकर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ,घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराया ,मासूम के परिजनों ने बताया कि नवनिर्मित घर में सीढ़ी नहीं बनी हुई है। रस्सी के सहारे स्लोप से छत में चढ़ने की व्यवस्था बनाई गई है। मासूम रस्सी के सहारे छत में चढ़ रहा था जिसका पैर फिसला और रस्सी गले में फंस गई ,जिससे उसकी मौत हो गई ,छोटी सी लापरवाही से जहां मासूम की जान चली गई वही मासूम की मौत से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है