चेहरे को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए यूज़ कर सकती हैं ये फेस पैक
अपने चेहरे को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए आजमाएं ये खास घरेलू नुस्खे। घर पर इस तरह आसानी से बनाएं फेस पैक और निखारें अपनी ब्यूटी को-
– बेसन में हल्दी, शहद और नींबू मिलाकर फेस पैक बनाएं, ये आपके चहरे को बेदाग बनाएगा।
– कॉफ़ी में मलाई मिक्स करके चेहरे पर लगाएं, फेस ग्लो करेगा।
– एलोवेरा के साथ ग्लिसरीन मिक्स करके चहरे पर लगाएं, आपका चेहरा मुलायम होगा।
– आलू को ग्रेट करके उसे अपने चेहरे पर लगाएं, कलर लाइट होगा।
– रात को सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाएं।
– चावल के आटे में मलाई मिक्स करके पैक बनाएं और उसे अपने चेहरे पर लगाकर उससे स्क्रब करें।
– चंदन पाउडर, बेसन और दही को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, दाग धब्बे नहीं होंगे।
– टमाटर को ग्रेट करके चेहरे पर लगाएं चेहरा ग्लो करेगा।
– पपीता को पीसकर उसका फेस पैक बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं चेहरा गोरा होगा।
– दूध की मलाई में केसर मिलाकर उसे चेहरे पर लगाएं, चेहरा चमकदार होगा।