Virat news(गुढ )बदबार – निवासी राहुल पटेल व कल्पना रजक ने एक ही रस्सी से लटक कर दे दी जान! सोलर प्लांट के पास बने सुनसान घर में के बाहर सुबह दोनों का लटका मिला शव, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कार्यवाही कर शॉप पहुंचाया संजय गांधी अस्पताल प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला पुलिस जांच में जुटी ।