पड़ोसी के साथ मारपीट करते हुए चाकू के साथ शातिर बदमाश पकड़ाया
विराट24 रीवा। गुरुवार की रात्रि पड़ोसी के साथ मारपीट कर रहे दो युवकों मैं से पुलिस ने एक को मौके से पकड़ा है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। युवक के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट और 327 की धारा के तहत कार्यवाई की गई है । मिली जानकारी के अनुसार दस्सू गुजराती उर्फ दशरथ लोनिया पिता गोविंद उम्र 24 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला थाना सिविल लाइन अपने पड़ोसी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी तो मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिमेष दुबेदी ने घटनास्थल से ही चाकू के साथ गुजराती को हिरासत में ले लिया ,जबकि उसका साथी प्रमोद मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र का गुजराती मोस्ट वांटेड अपराधी है जिसके खिलाफ दर्जनों मामले पंजीबद्ध है।
000000000000000000000000
यूनियन बैंक का ताला तोड़कर बदमाशों ने ड्राफ्ट बॉक्स में लगाई आग
विराट24, रीवा। शुक्रवार की सुबह यूनियन बैंक के कर्मचारी ड्यूटी में पहुंचे तो बैंक के तीन ताले टूटे पड़े थे।जिन्हें देखते ही कर्मचारियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस बैंक के अंदर जाकर देखा तो कैसियर काउंटर के पीछे रखें ड्राफ्ट बॉक्स और चेक बाउचरों मैं आग लगा दी गई थी । जिसके चलते बॉक्स में रखे ड्राफ्ट और चेक जलकर राख हो गए थे। पुलिस के साथ अधिकारी अंदर पहुंचे और सीसीटीवी का डीवीआर देखा तो वह भी नदारद था। जिससे पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है । पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि जिस तरह से बैंक के ताले काटकर सिर्फ ड्राफ्ट और चेक बॉक्स को नष्ट किया गया है ,उसमें बैंक के ही किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है। जिसके द्वारा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य इस तरह की वारदात की जा सकती है। हालांकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और साइबर की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बैंक प्रबंधन की लापरवाही हुई उजागर
शहर के बीचोबीच सिरमौर चौक स्थित संचालित यूनियन बैंक में जिस तरह से बदमाशों ने बैंक के तीन ताले तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और ड्राफ्ट वाउचर बॉक्स में आग लगा दी और बैंक का डीवीआर चुरा ले गए और किसी को कानों कान खबर नहीं लगी इस बार भी बैंक प्रबंधन की लापरवाही साफ उजागर हुई है।बताया जाता है कि ना तो बैंक का हूटर बजा और ना ही सुरक्षाकर्मियों को जानकारी हुई ।गौरतलब है कि बैंक के बगल में ही एटीएम बूथ लगा हुआ है जहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं ।लेकिन ना तो सायरन बजा और ना ही गार्डों को जानकारी हुई जब इस संबंध में बैंक प्रबंधन से बात करनी चाही गई वह बचते रहे। वही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमैया शिवा अग्रवाल ने बताया कि प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है जिस तरह से घटना घटित हुई है उससे बदमाशों का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो रहा पकड़े जाने पर ही बात स्पष्ट होगी।
0000000000000000000000
मारपीट का आरोपी पकड़ाया
विराट24, रीवा। लंबे समय से फरार मारपीट के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिरासत में ले लिया है। जबकि दूसरे साथी की तलाश कर रही है । घटना हनुमना थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर की बताई जाती है। जहां 2017 में होटल संचालक के साथ स्थानीय युवकों द्वारा मारपीट की गई थी । जिसमें घायल के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, मिली जानकारी के अनुसार सुजीत सिंह निवासी अर्जुन नगर अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था और तब से फरार चल रहा था।
00000000000000000000
अप्रवासी श्रमिक की चाकू से गोदकर हत्या
स्कूटी और ऑटो सवार 4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
चोरहटा थाना क्षेत्र के डी पॉल स्कूल के सामने की घटना
विराट24, रीवा। इन दिनों दिनदहाड़े जहां लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं । वहीं हत्या जैसे जघन्य अपराधो की भरमार आ गई है । घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि बदमाशों पर पुलिस का एक भी खौफ नहीं है। घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के डी पॉल स्कूल के पास बाईपास की बताई जाती है । जहां 2 अप्रवासी श्रमिकों को ऑटो से रोककर स्कूटी और ऑटो सवार युवकों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए । युवक के साथी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी, जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अरबाज खान निवासी मुज़फ़्फ़रपुर के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद उसका साथी दहशत में है ,जिसकी शिकायत पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल टंकी में सेक्शन पाइप लगाकर सेड का कार्य करने वाले दो युवक ठेकेदार के कहने पर मऊगंज काम करने गए थे। शुक्रवार की शाम दोनों युवक छोटा हाथी में बैठकर रतहरा बाईपास पहुंचे थे, और सतना जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे ।इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक आया और उन्हें गाड़ी बुक कर सतना पहुंचाने की बात कही। दोनों युवक सतना जाने के लिए तैयार हुए तो स्कूटी सवार युवक एक ऑटो लेकर आया और ऑटो में बैठा कर रतहरा बाईपास से चोरहटा की ओर चल दिए । इस दौरान स्कूटी सवार डी पॉल स्कूल के पास पुनः ऑटो चालकों को मिल गया और तीन ऑटो सवार युवक और स्कूटी सवार युवक दोनों सवारियों से ज्यादा किराया की मांग की तो दोनों श्रमिक ऑटो से उतर कर नीचे खड़े हो गए और जाने से इंकार कर दिया। युवकों के द्वारा इंकार करने के बाद चारों बदमाश यूको से उलझ गए इसी दौरान एक युवक ने अपने पास रखा धारदार चाकू से अरबाज खान के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसके पेट सीने हाथ और माथे में गंभीर चोट पहुंची और वह लहूलुहान होकर जमीन में धराशाई हो गया । युवक के जमीन में गिरते ही ऑटो सवार तीनों युवक और स्कूटी सवार वहां से भाग निकले । जिस तरह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है उसे माना जा रहा है कि यह बाईपास में लूट करने वाला कोई गिरोह है जो शिकार ढूंढ कर ऑटो चालक की मदद से उसे फंसाता है और रास्ते में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। फिलहाल पुलिस मृतक के चचेरे भाई नोमान की शिकायत पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा है और बदमाशों की तलाश शुरू की है।
वर्जन
शुक्रवार की शाम सूचना मिली थी कि एक युवक को लूट के इरादे से बदमाशों ने चाकू मार दिया है । मौके पर पहुंचे तो वह घायल सड़क पर पड़ा था जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई है। मृतक की पहचान अरबाज खान निवासी मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है ,युवकों के साथ लूट की घटना नहीं हुई है, किराए को लेकर ऑटो चालक और स्कूटी सवार युवक के साथ विवाद हुआ था जिससे चाकू मारी गई है, हत्त्यारो की तलाश की जा रही है।
शिव पूजन मिश्रा
थाना प्रभारी चोरहटा