विधानसभा अध्यक्ष ने 76 लाख रूपये से बनने वाली सड़क का किया भूमिपूजन
रीवा : जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत पलिया 352 से ग्राम सेमरी खुर्द होते हुए ग्राम कांटी तक धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ विकास यात्रा निकाली गई।
विकास यात्रा में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विकास यात्रा को विश्राम ग्राम कांटी में दिया गया, जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान 76 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कांटी से वाया सेमरी तक बी.टी. रोड निर्माण का विधानसभा अध्यक्ष ने समारोह पूर्वक भूमि पूजन किया।
इस दौरान गौतम ने ग्राम कांटी में अन्य निर्माण कार्यों को शुरू कराने की घोषणा की, जिसमें 2 लाख रु. की लागत से आंगनवाड़ी भवन क्रमांक 2 का चबूतरा निर्माण कार्य, 2 लाख रुपए की लागत से स्कूल के पास चबूतरा निर्माण कार्य, प्रमोद पटेल के घर से मनकामना सोनी के घर तक 6 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राठी से पाठक जी के घर तक 13.60 लाख रुपए की लागत से पीसीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाना शामिल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि इस सड़क की मांग काफी समय से थी, इसका आज भूमि पूजन किया गया, यह हम सभी के लिए खुशी का क्षण है, यह सड़क इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
गौतम ने कहा कि यही विकास यात्रा का उद्देश्य है कि गांव-गांव और घर-घर तक लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार ने देश भर में 80 करोड लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जो आज भी जारी है।
संबल योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ अधिकतर लोगों को मिल रहा है, यह सरकार की नीतियों का नतीजा है कि आज किसी को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती। श्री गौतम ने कहा कि पहले बेटियों को अभिशाप माना जाता था, शिवराज सिंह की सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ कर बेटियों को लखपति बनाया और उन्हें समाज में सम्मान दिलाया, बेटियों को हर क्षेत्र में काम करने का मौका दिया, जिसकी वजह से आज की बेटी सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नाली सड़क बिजली आवास सहित जन कल्याणकारी कार्यों के लिए सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। विकास और लोक कल्याण के काम हो यही उद्देश्य से शासन निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों व संविदाकार को निर्देशित किया कि सड़क का कार्य गुणवत्ता के साथ बारिश के शुरू होने के पहले संपन्न कराएं। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कन्या पूजन के साथ बेटियों का सम्मान किया तथा लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान दामोदर सिंह, बृजभान कुशवाहा, प्रमोद साकेत, विवेक पटेल, जगजीवन पटेल, विकास पटेल, चिमन भाई पटेल, सुनील अग्निहोत्री, मन्नू लाल गुप्ता, अनिल पटेल, सीईओ प्रदीप दुबे, प्रमोद उरमालिया, पुष्पेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे