आखिर कब तक मौत का मर्ज बांटेगी सड़क निर्माण कंपनी
रीवा: जिले की बदवार से लेकर सीतापुर सड़क का निर्माण जोरों पर चल रहा है, जिसका ठेका जी इंफ्रा. कंपनी को मिला हैI
सड़क निर्माण का काम लगभग पांच-छः माह से चल रहा है, लेकिन सड़क निर्माण कंपनी शासन के कायदे कानून को धता बताते हुए सड़क का निर्माण का काम करा रही, जहां सड़क निर्माण में बेस बनाते समय मिट्टी फीलिंग का काम हो रहा हैI मिट्टी फीलिंग के काम के समय सड़क पर से भारी मात्रा में धूल उड़ रही हैI लोगों को धूल से बचाने के लिए तीन से चार बार सड़क में पानी के फब्बारे से सिंचाई का प्राब्धान हैI
लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा सड़क में टैंकर से सिंचाई करना तो दूर की बात हैI निर्माण कंपनी के कर्मचारी एक बूंद पानी से सड़क पर कुल्ला करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं आखिर कब तक निर्माण कंपनी लोगों को मौत का मर्ज बांटती रहेगी।उक्त आरोप समाजसेवी चोटीवाला ने निर्माण कंपनी पर लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि इस तरह के घटिया निर्माण और तय मापदंडो को धता बताते हुए जो कार्य किया जा रहा है, उससे स्थानीय लोगो में आक्रोश पनप रहा है।