मोदी दे सकते है भव्य स्टेडियम की सौगात, लागत होगी 350 करोड़ रूपये, पढ़िए खासियत और कहा बनेगा स्टेडियम


मोदी दे सकते है भव्य स्टेडियम की सौगात, लागत होगी 350 करोड़ रूपये, पढ़िए कहा बनेगा स्टेडियम

क्रिकेट प्रेमियो के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि मोदी दे सकते है भव्य स्टेडियम की सौगात, लागत होगी 350 करोड़ रूपये, पढ़िए कहा बनेगा स्टेडियम और कितना होगा इसका क्षेत्रपाल।

मोदी के गढ़ में बनेगा भव्य क्रिकेट स्टेडियम 350 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण 31 काश्तकारों से खरीदी गई है जमीन युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का बेहतरीन केंद्र बनेगा

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को अगले साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल सकती है और इसके लिए करीब 31 काश्तकारों से जमीन खरीद भी ली गयी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह स्टेडियम पूर्वांचल ही नहीं बल्कि इससे सटे हुए बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का भी बेहतरीन केंद्र बनेगा। वाराणसी में विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव तो पहले से था लेकिन समस्या जमीन की हो रही थीजो अब जाकर दूर हुई है।

सरकार की ओर से जमीन उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) को सौंपी जा चुकी है। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) इसका निर्माण करेगा और डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में सितंबर 2022 से तेजी आयी। जमीन की खरीद के लिए 120 करोड़ रुपये का बजट कैबिनेट से मंजूर होने के बाद करीब 31 काश्तकारों से जमीन खरीदी गयी। सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह उत्तर प्रदेश का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसका संचालन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) करेगा। दीर्घकालिन लीज के तहत वह हर साल इसके एवज में एक तय रकम भी सरकार को देगा।

सूत्रों के अनुसार करीब 31 एकड़ के विस्तृत परिसर पर बन रहे इस स्टेडियम के निर्माण में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसकी दर्शक क्षमता करीब 30 हजार होगी। उल्लेखनीय है कि उप्र से सुरेश रैना, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, लेग स्पिनर पीयूष चावला, तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, बल्लेबाज मोहम्मद कैफ जैसे नामचीन खिलाड़ी निकले हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी का स्टेडियम भावी पीढी के प्रतिभावान युवा क्रिकेटरों को निखारने का जरिया बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *