मैनपुरी : भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में लोकसभा में 80 में से 80 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। उसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार संगठन तैयारियों में जुटा हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा है की माफियाओं के लिए उत्तर प्रदेश में कोई स्थान नहीं है कोई कितना भी बड़ा माफिया हो लेकिन प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर उनकी गुंडई उनकी अराजकता से मुक्ति दिलाने का उत्तर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है .
प्रयागराज में जो हत्या की गई है वह निश्चित रूप से निंदा करते हुए जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है और की जाती रहेगी .
इस सरकार में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा किसी भी दशा में चाहे एसडीएम कार्यालय हो या फिर ब्लड बैंक चलाने की बात को जो भी अवैध रूप से काम करेगा उसको भोगना पड़ेगा किसी भी कीमत पर गलत काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी .
विधायिका में हिंदुस्तान के लोकतंत्र में विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका तीनों का अपना अपना दायरा है अपनी अपनी सीमाएं अपनी सीमाओं में रहकर सबको रहना पड़ेगा उनके लिए संवैधानिक व्यवस्था की गई है यदि उसका कोई भी पालन करने में गलती करेगा तो उसको दंड का भागी होना स्वभाविक हैं क्योंकि यह उस समय की बात है जब मुलायम सिंह यादव की सरकार थी उस समय कानपुर में यह घटना हुई थी उसके लिए विशेषाधिकार समिति गठित की गई थी अखिलेश जी जो कह रहे हैं वह उनके पिताजी ने समिति गठित की थी .
समिति आख्या का अनुपालन अब हुआ है . अलग से हम लोगों ने कुछ नहीं किया .
मैं समझता हूं किसी भी विधायक या प्रतिनिधि के लिए सम्मान की बात हुई थी अंदरूनी बात करें तो अखिलेश जी जो बयान बाजी कर रहे हैं उस दिन हम स्वयं जो वहां के कार्य संचालन समिति है उस दिन जो बैठक हुई थी उसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था इनको दंड देना है उसमें समाजवादी पार्टी भी शामिल थी लेकिन इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं यह अखिलेश जी की गैर जिम्मेदाराना बात है . उसमें इस निर्णय में समाजवादी पार्टी का भी निर्णय था .विधायिका में किसी भी विधायक के सम्मान के लिए आवश्यक है यह तय हुआ था .