मैनपुरी के कर्मचारी आखिर क्यों भूखों मरने के कगार में है, जानिये इस मार्मिक खबर में…

  • पिछले 10 महीनों से नगर पंचायत के कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया
  • अधिकारी ने कहा पहले ही बता दिया था कि वेतन का बजट नहीं है

मैनपुरी: उल्लेखनीय है कि पिछले 10 महीनों से नगर पंचायत के कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया। यह खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी, जिससे हड़कंप मच गया। वायरल खबर में साफ़ तौर पर कहा जा रहा था कि पिछले दस महीने से जिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला वो भुखमरी के शिकार है। वो और उनके परिवार दाने दाने को मोहताज है। उन पर रोजमर्रा की जरूरते पूरी करने के चक्कर में इतना कर्ज का बोझ आ पड़ा है कि अब उन्हें कोई उधारी देने को भी तैयार नहीं है। ऐसे में अगर उन्हें जल्द ही वेतन नहीं मिला तो वो भूखो मर जाएगे या फिर अपने स्वाभिमान की रक्छा खातिर आत्महत्या जैसे कायराना कदम उठाने पर मजबूर होंगे।

गत 10 महीनों से नगर पंचायत के कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया I इस सम्बन्ध में जब हमारे रिपोर्टर कुलदीप दीक्षित, मैनपुरी प्रतिनिधि ने अधिकारी  से बात की तो उन्होंने बताया, की हमने अनियमित कर्मचारियों से जून में ही कह दिया था की, नगर पंचायत में पैसा नहीं हैI फिर भी कर्मचारि नहीं मानेI कर्मचारियों ने कहा कि जब  आ जाए तब दे दिया जायI

बताते चलें बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है जिसमें कहां जा रहा है कि नगर पंचायत के अनियमित कर्मचारियों  को 10 महीने से वेतन नहीं दिया गया हैI कर्मचारी भुखमरी के कगार पर हैं लेI

बहरहाल देखना होगा आने वाले दिनों में उक्त मामले में क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *