मुरैना में 10 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में:मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की रणनीति बना रहे थे

मुरैना में 10 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में:मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की रणनीति बना रहे थे, पुलिस गाड़ी में डालकर ले गई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुरैना आने से पहले पुलिस ने 10 से ज्यादा कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा समेत 10 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस गाड़ी में डालकर ले गई। कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की रणनीति बना रहे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मंच से ही रिमोट के जरिए 1982 करोड़ की लागत से बनने वाली 621 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के 35 जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के निर्माण कराएगा।

ये ब्लॉक, इंटेनसिव केयर यूनिट की तरह होंगे। इसमें एक साथ 50 मरीजों को भर्ती कर इलाज की सुविधा दी जा सकेगी। वैसे क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का उपयोग कोविड जैसी आपदा के दौरान विशेष रूप से किया जाएगा, लेकिन अन्य सामान्य दिनों में गंभीर मरीजों को इसमें भर्ती रखने की सुविधा मिलेगी। प्रदेश में 161 ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण भी कराए जाना स्वीकृत किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *