संसद बजट सत्र:मुफ्त राशन पाने वाले लोग, झूठे आरोपों पर यकीन नहीं करेंगे, संसद में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले के एक दिन बाद लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने यूपीए के 10 साल के शासन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 घोटालों का दशक रहा लेकिन भारत में अब एक स्थिर और निर्णायक सरकार है.
“क्या ये झूठे आरोप लगाने वालों पर मुफ्त राशन प्राप्त करने वाले, मेरे देश के 80 करोड़ देशवासी उन पर कभी भरोसा करेंगे क्या?”
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि PM ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उनके बयान से समझ आ गया है कि वे अडानी को बचा रहे हैं. इसके पीछे कई सारे कारण हैं. मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन इससे सच्चाई उजागर हो रही है .