मुख्यमंत्री 4 मार्च को आयेंगे मऊगंज

मुख्यमंत्री 4 मार्च को आयेंगे मऊगंज
जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का भ्रमण

   रीवा . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 मार्च को मऊगंज आयेंगे तथा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में संबल योजना एवं अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में वितरण करेंगे।

pls see…रीवा- मुख्यमंत्री 4 मार्च को करेंगे सिंगल क्लिक से संबल योजना एवं अनुग्रह सहायता की राशि का वितरण

मुख्यमंत्री चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में चल रही तैयारियों का विधायक मऊगंज एवं म.प्र. पिछड़ावर्ग कल्याण आयोजक सदस्य प्रदीप पटेल, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, आईजी केपी व्यंकटेश राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा जायजा लिया।

pls see…REWA BREAKING- शादी का झांसा देकर देखिये कैसे जनपद के इंजीनियर ने युवती को बनाया हवस का शिकार

इस दौरान अधिकारियों ने मंचीय व्यवस्था , हेलीपैड तथा लोकार्पण शिलान्यास स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Pls see… रीवा- झण्डा दिवस में एक लाख से अधिक सहयोग राशि देने वालों को किया गया सम्मानित

इस दौरान अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, विवेकलाल तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

pls see…शिकायत करना पड़ा युवक को महंगा; आबकारी अधिकारी ने दी मारने की धमकी ऑडियो वायरल

मऊगंज की जनता मुख्यमंत्री के इस दौरे से काफी उम्मीद लगा रखी है ,लोगो में सुगुबाहट का बाजार गर्म है कि CM इस बार तो जरूर ही मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा करेंगे I

वही दूसरी ओर opposition के नेता अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे है की अगर मऊगंज के जिले बनने की घोषणा नहीं होती तो वो क्या कुछ कर सकते है I

मऊगंज को जिला बनाए जानें को लेकर कांग्रेस नेता यदुवंश मिश्रा की प्रतिक्रिया
मऊगंज के वरिष्ठ नेता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष यदुवंश मिश्रा ने मुख्यमंत्री और मऊगंज विधायक की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि फिर एक बार मऊगंज के साथ मुख्यमंत्री जी द्वारा यहाँ की जनता को बेबकूफ बनाने कार्य किया जा रहा, अगर मऊगंज को जिला ही बनाना था चार साल मुख्यमंत्री और उनके विधायक क्या कर रहे थे ये सिर्फ एक विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिर्फ जनता को बेवकूफ बना रहे हैं

*कांग्रेस नेता यदुवंश मिश्रा ने यह भी कहा की पूर्व विधायक द्वारा सुखेन्द्र सिंह बन्ना द्वारा लगातार मऊगंज को लेकर सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ी गई है तो मऊगंज को मुख्यमंत्री जी जिला बनाते है तो कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करती हैं,अगर मऊगंज के साथ मैहर कि तरह जनभावनाओं से खिलवाड़ हुआ तो फिर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे में सड़क पर उतरेगी ।* 

चुकी चुनावी वर्ष है इसलिए सीएम के दौरे से सभी को काफी उम्मीदे है बहरहाल असल में क्या कुछ होता है ,मऊगंज की जनता के हिस्से में CM क्या कुछ देते है यह तो वक्त ही बताएगा I

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *