मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के छिपानेर रोड पर दम तोड़ता हुआ विकास नजर आ रहा है।
जी हां हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा के ग्राम छिपानेर की जहां विकास के नाम पर करोड़ों रुपए तो आये मगर कहां गए यह किसी को कुछ पता नहीं I जी हां,यह हम नहीं कह रहे है बल्कि ग्राम में रहने वाले लोगो की जुबानी है I
जब हमारे पतिनिधि ने जमीनी हकीकत जाननी चाही तो हकीकत कुछ और देखी I प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा 19 फरवरी को छिपानेर आएगी I मगर इस गांव की जमीनी हकीकत देखी जाए तो विकास तो हुआ ही नहीं अब सोचने वाली बात यह है कि किन चीजों का विकास गांव में दिखाया जाएगा I
गांव की गलियों में चारों तरफ रोड पर भरा हुआ पानी कीचड़ गांव में नाली नहीं है घरों से निकलने वाला गंदा पानी रोड पर बह रहा है ग्रामीण उसी गंदे पानी में से रोज निकलते हैं I
वही स्कूल के बच्चों को भी इसी गंदे पानी में से आना जाना पड़ता है क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर होने के बावजूद भी मंदिर के साइड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है गांव का गंदा पानी मां नर्मदा मैं निकाला जा रहा है जिससे मां नर्मदा का जल दूषित हो रहा है वही छिपानेर के ग्रामीणों का भी कहना है I नाली नहीं होने के कारण घरों का निकलने वाला पानी रोडपर भरा रहता है जिससे आने जाने में हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है I
हमारे बच्चे भी इसी कीचड़ वाले पानी से गिरते पड़ते निकलकर स्कूल जाते गांव की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी वहां के जनप्रतिनिधि एवं सरपंच सचिव की होती है मगर अपनी जिम्मेदारी से भटक कर पल्ला झाड़ते नजर आते हैं नेता और जनप्रतिनिधि चाहे विकास के लाख दावे करें लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी हकीकत कुछ और ही हैं I