इस ट्रेन का ठहराव दादर, ठाणे और नासिक रोड पर भी होगा.
साईं नगर शिरडी से यह ट्रेन शाम 5:25 बजे चलेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से तीर्थयात्रियों को बहुत फायदा होगा.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिरडी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था. मुंबई से शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस नासिक से होकर जाएगी. वहीं, मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस पुणे होकर चलेगी. ये दोनों ही ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेंगी. मुंबई-शिरडी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से तीर्थयात्रियों को बहुत फायदा होगा. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के शुरू होने से साईंनगर शिरडी,त्र्ंयबकेशवर और शनि सिंगणापुर जाने वाले श्रद्धालुओं का समय बचेगा.
रेलवे के मुताबिक मुंबई से साईंनगर शिरडी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में एक दिन, मंगलवार को नहीं चलेगी. इस दिन को छोड़कर बाकी 6 दिन मुंबई-साईनगर शिरडी रूट पर ये ट्रेन दौड़ेगी. इस ट्रेन का ठहराव दादर, ठाणे और नासिक रोड पर भी होगा. ट्रेन 16 कोचों से बनी है और 64.35 किमी / घंटा की औसत गति से चलेगी यह सफर तय करेगी.
मुंबई से साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे चलेगी और दोपहर के 12.10 बजे साईं नगर शिरडी पहुंचेगी. इसी तरह साईं नगर शिरडी से यह ट्रेन शाम 5:25 बजे चलेगी और यह 11:18 बजे मुंबई पहुंचेगी.
22223 मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस एसी चेयर कार किराया
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से साईंनगर शिरडी तक का किराया – 975 रुपये, CSMT से दादर-365 रुपये, सीएसएमटी से ठाणे तक -365 रुपये, CSMT से नासिक रोड तक-720 रुपये.
एग्जीक्यूटिव चेयर कार किराया
सीएसएमटी से साईंनगर शिरडी तक- 1,840 रुपये, CSMT से दादर – 690 रुपये, सीएसएमटी से ठाणे तक – 690 रुपये, CSMT से नासिक रोड तक – 1,315 रुपये.
22224 साईंनगर शिरडी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस एसी चेयर कार किराया
साईंनगर शिरडी से सीएसएमटी तक – 1,130 रुपये, साईंनगर शिरडी से नासिक रोड तक – 600 रुपये, साईंनगर शिरडी से ठाणे तक – 1,065 रुपये, साईंनगर शिरडी से दादर तक – 1,120 रुपये.
एग्जीक्यूटिव चेयर कार किराया
साईंनगर शिरडी से सीएसएमटी तक – 2,020 रुपये, साईंनगर शिरडी से नासिक रोड तक – 1,145 रुपये, साईंनगर शिरडी से ठाणे तक – 1,890 रुपये, साईंनगर शिरडी से दादर तक – 1,985 रुपये.