अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत सड़क दुर्घटना में घायल और
खाई में गिरे युवक ने गवाई जान
विराट24न्यूज़,रीवा। अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पहली घटना सीधी जिले के मझौली की बताई जाती है। जहां वृद्ध को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया था, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां उसकी मौत हो गई। मृतक बाबूलाल साकेत पिता लालजी साकेत उम्र 80 वर्ष निवासी तिगरी थाना मझौली का बताया जाता है ।वहीं दूसरी घटना में खेत से घर लौट रहे युवक को अचानक मिर्गी आ गई और वह भरे पानी की खाई में जा गिरा जिसकी डूबने से मौत हो गई । घटना के बाद आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो गांव में कोहराम मच गया । घटना गढ़ थाना क्षेत्र के पोलाई हान टोला की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप शुक्ला पिता समय लाल शुक्ला उम्र 45 वर्ष निवासी लोरी नंबर 3 मंगलवार की शाम खेत से लौट रहा था। अचानक मिर्गी आने से पानी से भरी खाई में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है।
000000000000
बैंक के सामने से मोटरसाइकिल चोरी
विराट24न्यूज़ रीवा। शहर से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस कबाड़ीयो के ठिकानों पर छापामार कार्यवाई की इसके बावजूद आरोपी पकड़ से दूर है और आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे है। ताजी घटना अमहिया थाना क्षेत्र के सिंडीकेट बैंक के सामने की बताई जाती है, जहां पलक झपकते ही बदमाशों ने डिस्कवर गाड़ी पार कर दी। मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र दुबेदी पिता आनंद प्रसाद द्विवेदी निवासी इंदिरा नगर अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एमई 33 30 सिंडिकेट बैंक के पास खड़ा कर ऊपर कुछ काम से पहुंचे थे, 10 मिनट के अंदर वापस पहुंचे तो गाड़ी चोरी हो चुकी थो। पीड़ित ने अमहिया थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है।