सट्टा पर्ची काटते युवक पकड़ाया
सरगना दिलीप सिंधी फरार
विराट24, रीवा। बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तोपखाना में लंबे समय से सट्टा खेला रहा दिलीप सिंधी हाल ही में गुढ थाना क्षेत्र में जुआ खेलते पकड़ा गया था। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद भी सट्टा कारोबारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। अपने घर के पास तोपखाना में दर्जनों कटर लगा कर सट्टा पर्ची कटवा रहा है। मंगलवार को बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली थी के दिलीप सिंधी के लिए काम करने वाले युवक सट्टा पर्ची काट रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने थाने से महज 500 मीटर दूर चल रहे इस कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश दी तो विजय साकेत पीता रामकिशोर साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी महाजन टोला थाना बिछिया से सट्टा पर्ची ,800 जप्त हो गए। आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जबकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया, पुलिस जिसकी तलाश कर रही है।
000000000000000000000
लॉकडाउन के दौरान डेढ़ माह का किराया ना देने से नाराज दुकान मालिक ने सामान किया जप्त
1 दर्जन से अधिक लोगों ने ताला खोलकर दुकानदार की नमौजूदगी में हड़पा सामान।
विराट24, रीवा। कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन मैं जहां छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े कारोबारियों का व्यवसाय चौपट हुआ है । वहीं अब दुकानदारो पर मकान मालिकों का कहर भी जारी हो गया है । ऐसे ही घटना एक दुकानदार के साथ घटी जहां डेढ़ माह का किराया देने में लेट हुआ तो दुकान मालिक 1 लाख 20 हजार रुपए की पगड़ी हजम करने के उद्देश्य से भाड़े के गुंडों को बुलाकर दुकान का सामान जप्त कर लिया । दूसरे दिन जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो दूसरा ताला बंद पाया। आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो लोगों ने बताया कि 1 दर्जन से अधिक लोगों ने दुकान का ताला खोलकर सामान चार पहिया वाहन में लोड कर ले गए । जब दुकान मालिक से संपर्क किया तो उसे धमकी देकर भगा दिया गया । पीड़ित वहां से भागता हुआ सिविल लाइन थाना पहुंचा तो घटना की जानकारी लगते हैं थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी मौका मुआयना करने पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ किया । स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना के संबंध में बताया तो उप निरीक्षक दुकान मालिक को थाना बुलाया और कुछ समय बाद चर्चा के बाद पुलिस का रवैया बदल गया। उलटा दुकानदार के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की धमकी देते हुए आवेदन लेने से इनकार कर दिया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले की बताई जाती है।मिली जानकारी के अनुसार संदीप तिवारी पिता स्वामी दीन तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी बहुरीबांध थाना चोरहटा हाल में ढेकहा मोहल्ले में विक्की सिंह बारगाही निवासी रामपुर नैकिन थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी की दुकान 1,20,000 की पगड़ी जमा कर लिया था। लॉकडाउन के बाद दुकानदार दुकान मालिक को किराया नहीं दे पाया तो दुकान मालिक ने बकाया किराया के साथ पगड़ी और हर माह का किराया बढ़ाने की चेतावनी दे दी, 2 माह से अधिक दुकान बंद रहने के चलते दुकानदार ने जब कहा कि उसकी पगड़ी वापस कर दे तो वह दुकान खाली कर देगा ,तो दुकानदार ने कहा कि जब कोई अन्य व्यक्ति दुकान ले लेगा इसके बाद पगड़ी देगा। पीड़ित संदीप तिवारी शनिवार को दुकान बंद कर ग्रह ग्राम चला गया तो रविवार को दुकान मालिक, केसरी सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ढेकहा, जय सिंह निवासी गोल क्वार्टर बिछिया एवं इनके साथी 10 -15 अन्य लोग गाड़ी लेकर आए और दुकान का ताला खोलकर दुकान के अंदर रखा सारा सामान चुरा कर ले गए। पीड़ित ने शिकायती पत्र में लिखा है कि दुकान के अंदर 10 बोरी कुत्ते को खिलाने वाले पेडिग्री, 10 कुर्सी ,दो कूलर, तेल के डिब्बे ,दो अलमारी, काउंटर टेबल, 3 ड्रम कुछ कृषि यंत्र जिनकी कुल कीमत लगभग 100000 बताई जाती है कीमती सामान उठा ले गए । पीड़ित की माने तो उसके साथ आए दिन लोगों के द्वारा मारपीट और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी । अगर वह घटना के समय दुकान में मौजूद होता तो उसकी हत्या भी की जा सकती थी। पीड़ित जब थाना पहुंचा तो उसकी सुनवाई नहीं हुई बल्कि पुलिस उसे उल्टा मामले में फंसाने की चेतावनी देकर चलता कर दिया।
वर्जन
दुकानदार और दुकान मालिक दोनों के द्वारा शिकायत की गई है, दुकानदार ने सामान हड़पने का आरोप लगाया है, वही दुकान मालिक ने किराया ना देने की बात कही है, दोनों के आवेदन लेकर मामले की विवेचना की जा रही है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी सिविल लाइन