चलती स्कूटी से महिला का मोबाइल छीनकर भागा बदमाश
विराट24, रीवा। बदमाशों के इतने हौसले बुलंद हैं कि अब दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ऐसे ही एक घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के डगडॉउन गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में घटित हुई है। जहां स्कूटी सवार महिला का मोबाइल छीनकर मोटरसाइकिल सवार बदमाश भाग निकला। महिला की सतर्कता के चलते शोर-शराबा करने पर स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया तो वह हड़बड़ाहट में गिर गया। जिससे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर मोबाइल वापस लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नीलम मिश्रा पिता श्यामलाल मिश्रा निवासी पिपरा रीवा से अपने ग्रह ग्राम जा रही थी। जैसे ही महिला दगड़उठा मोड़ के पास पहुंची और अपने गांव के लिए मुड़ी पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से आया और मोबाइल से बात कर रही महिला का मोबाइल छीन कर भाग निकला । महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने दौड़कर बदमाश को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि महिला इस दौरान लौर थाना और मऊगंज थाना के बीच में चक्कर भी काटती रही। पकड़े गए आरोपी को लौर थाना लाया गया। जिसके बाद लौर पुलिस ने मऊगंज का मामला होने के चलते आवेदन लेकर मामला मऊगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
00000000000000000000000
रिश्तेदारी में आये युवक की करंट लगने से मौके पर मौत
घर के ऊपर से गुजरी 11000 वाल्ट की तार के चपेट में आया युवक।
विराट24, रीवा। बुधवार की सुबह अपने रिश्तेदारी में आया युवक छत में टहल रहा था। इसी दौरान 11000 बोल्ट की करंट की चपेट में आ गया । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुष्पराज नगर की बताई जाती है । मिली जानकारी के अनुसार अंकित सिंह पिता दलवीर सिंह निवासी ताला जिला सतना शादी समारोह में शामिल होने रीवा आया था। मंगलवार की रात्रि पुष्पराज नगर निवासी अधिवक्ता अरुण सिंह के घर में रुका था । सुबह मोबाइल में बात करते हुए छत में टहल रहा था । इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया युवक की मौत के बाद मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। बताया जाता है कि मोहल्ले में 11000 बोल्ट की हैवी लाइन गुजरी है ।जो कई छतों के ऊपर से निकली है, स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग को जानकारी दी लेकिन विभाग के कान में जूं नहीं रेंगी और घर के इकलौते पुत्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दिया है।