मप्र को दो नई वन्दे भारत की मिली सौगात, इस खबर में जानिए उनका रूट, किराया और समय सारिणी

मप्र को दो नई वन्दे भारत की मिली सौगात, इस खबर में जानिए उनका रूट, किराया और समय सारिण

उल्लेखनीय है कि गत दिवस प्रधानमंत्री मोदी भोपाल दौरे पर थे और उन्होंने पांच वन्दे भारत ट्रेन की सौगात दी है जिसमे दो ट्रेन मप्र के हिस्से में आयी हैं,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए 2 नई वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इन दो ट्रेनों में भोपाल-इंदौर वंदे भारत और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
दोनों ट्रेनें अपने पहले सफर में भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना की गईं। मंगलवार को हरी झंडी दिखाई जाने के बाद 28 जून से दोनों ट्रेन अपने-अपने निर्धारित समय में रूट पर चलने लगेगी। उक्त दो नई ट्रेन मिलने के बाद प्रदेश के खाते में अब कुल तीन वंदे भारत एक्सप्रेस हो गई हैं।

आइये आपको बताते हैं दोनों ट्रैन का रूट, किराया, स्टॉपेज और पूरी समय सारिणी …

ट्रेन के स्टॉपेज :

  • भोपाल से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर पर रुकेगी।
  • भोपाल से इंदौर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उज्जैन में स्टॉपेज है।

ट्रेन की टाइमिंग :

  • जबलपुर से भोपाल के लिए सुबह 6 बजे ट्रेन चलेगी, जो रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह 10.35 बजे पहुंचेगी।
  • भोपाल से जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्स्प्रेस शाम को 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी और 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
  • इंदौर से भोपाल के लिए सुबह 6.30 बजे ट्रेन रवाना होगी और 9.40 बजे पहुंचेगी।
  • भोपाल से इंदौर के लिए ट्रेन शाम 7.25 बजे चलेगी और इंदौर रात 10.35 बजे पहुंचेगी।
  • भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चलेगी।

ट्रेन का किराया :

  • भोपाल से जबलपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए यात्रियों को 1880 रुपए और चेयर क्लास के लिए 1055 रुपए देने होंगे।
  • भोपाल से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में रानी कमलापति स्टेशन से पिपरिया के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास की टिकट 1265 रुपए और चेयर क्लास की टिकट 745 रुपए की होगी।
  • भोपाल से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में रानी कमलापति स्टेशन से नरसिंहपुर के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास की टिकट 1600 रुपए और चेयर क्लास की टिकट 910 रुपए की होगी।
  • भोपाल से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में रानी कमलापति स्टेशन से इटारसी के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास की टिकट 1070 रुपए और चेयर क्लास की टिकट 650 रुपए की होगी।
  • भोपाल से जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में रानी कमलापति स्टेशन से नर्मदापुरम के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास की 810 रुपए की टिकट होगी, जबकि चेयर क्लास की टिकट 425 रुपए होगी।
  • भोपाल रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का खर्चा 1600 रुपए और चेयर क्लास के लिए खर्चा 910 रुपए रहेगा।
  • भोपाल रानी कमलापति स्टेशन से उज्जैन के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का खर्चा 1370 रुपए और चेयर क्लास के लिए खर्चा 745 रुपए रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *