मप्र के सीएम की टिफिन पार्टी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद बीजेपी में टिफिन पार्टी का दौर चल पड़ा है।
विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आठ जुलाई की शाम को कैबिनेट के सभी सदस्यों (मंत्रियों) को टिफिन के साथ सीएम हाउस बुलवाया है। टिफिन पार्टी में सबसे पहले विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी।
इसके ठीक बाद कैबिनेट की बैठक भी रखी जाएगी। इसी के बाद सब मिलकर भोजन करेंगे। पार्टी आलाकमान ने विधायकों से भी कहा कि वे कम से कम 200 कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी करें। मंत्रियों के लिए कोई संख्या नहीं है।