मप्र के कई जिलों में अति भारी बारिश की सम्भावना, पढ़िए कही आपका जिला भी तो नहीं शामिल
मप्र के ज्यादातर जिलों में फिलहाल भीषण गर्मी पड़ रही है। लगभग पूरा प्रदेश ही लू की चपेट में है। आकड़ो की बात करें तो तापमान 38 डिग्री से 43 डिग्री सेल्सियस तक छलांग मार रहा है। सड़के दिन के समय सूनी पड़ी है। जरुरी काम हो तो ही लोग गर्मी से बचने के इंतजाम करके ही घरों से निकल रहे हैं।
परन्तु अगर मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही नजारा बदलने वाला है। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की बजाय अति भारी भारिश की सम्भावना बताई जा रही है।
आपको बता दें कि IMD के हिसाब से 30 जिलों में मूसलाधार बारिश, जबकि 4 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट एवं तेज हवाएं चलने की सम्भावना है। प्री मानसून एक्टिविटी भी आ रही नजर।
प्राप्त जानकारी अनुसार 28 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मानसून की एंट्री देखने को मिलेगी।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में तूफान आने के आसार भी देखे जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गाठ दिवस मप्र के सत्रह जिलों में बारिश हुई है।
एक बार फिर से तीस से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि 4 जिलों में अति भारी बारिश की सम्भावना है। तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।
चक्रवात का असर :
गुजरात के तट से टकराकर चक्रवात छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ गया है। ऐसे में चक्रवात के बचे अवशेष का असर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के 17 से अधिक जिलों में भारी बारिश, चार जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के तीन संभागों पर शुक्रवार को असर दिखेगा। इसके साथ ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में प्री मानसून एक्टिविटी भी नजर आ रही है। तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है। 50 से 60 किलोमीटर की गति से हवा चल सकती है। वहीं आज कुछ क्षेत्रों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।
अति भारी बारिश का अलर्ट :
दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी में मौसम विभाग के मुताबिक में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में भारी आंधी की गतिविधि देखने को मिल सकती है। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही लोगों को वज्रपात से भी संभल कर रहने की चेतावनी दी गई है। पिछले चौबीस घंटों में दतिया में दो इंच से अधिक बारिश देखी गई है।
किन जिलों में कैसा रहेगा मौसम :
अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर मालवा और अशोकनगर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि देवास, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़ में भी बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं।इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी रहने वाला है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में भी तूफान का असर देखने को मिलेगा। भारी आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जिलों में भारी बारिश और गरज चमक का असर देखने को मिलेगा। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बुधवार से लेकर शनिवार तक भारी बारिश हो सकती है। सागर संभाग और आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जबकि भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और शहरों सहित उज्जैन संभाग में तेज रफ्तार के साथ हवाएं चलने और गरज चमक का पूर्वानुमान जताया गया है।
कुछ क्षेत्र अभी रहेंगे लू की चपेट में :
हालांकि प्रदेश के कई क्षेत्रों में गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा। कई क्षेत्रों में गर्मी का कहर जारी रहने वाला है। जिसमें मौसम विभाग द्वारा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में भी चलने की संभावना जताई गई है। लू जैसी गति