मप्र के इस नगर को पीएम मोदी 27 जून को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पढ़िए कही वो आपका शहर तो नहीं
मध्य प्रदेश: गौरतलब है कि प्रदेश को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। देश के पीएम मोदी आगामी 27 जून को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
आपको बता दें कि महाकाल की नगरी उज्जैन को वन्दे भारत की सौगात मिल रही है। इस खबर से उज्जैनवासी खासा खुश और उत्साहित है। जोर शोर से तैयारियां शुरू है।
बाबा महाकालेश्वर के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है और उज्जैन वासियों को नई सौगात मिली है। अब महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए नई सुविधा मिलने वाली है।
वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
देश में अलग-अलग जगहों पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंचने वाले हैं। इसी कड़ी में वह इंदौर उज्जैन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम इस ट्रेन को भोपाल से रवाना करेंगे।