मध्यप्रदेश के छतरपुर में मंगलवार तड़के कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनके एक परिचित की मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चों की जान बच गई। हादसा सुबह साढ़े तीन बजे का बताया जाता है। हादसे के दौरान परिवार चित्रकूट से लौट रहा था।
छतरपुर के गढ़ी मलहरा टीआई अतुल दीक्षित ने बताया कि जंग बहादुर राजपूत गढ़ी मलहरा में ही किराए के मकान में रहते थे। मूलत: महाराजपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। वे कार से परिवार और अपने परिचित के साथ चित्रकूट गए थे। सुबह करीब साढ़े 3 बजे वहां से लौटते वक्त थाने से महज 150 मीटर पहले उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में जंग बहादुर राजपूत, उनकी पत्नी विशाखा राजपूत और पड़ोसी रोहित तिवारी की मौत हो गई। तीनों को सिर और सीने में गंभीर चाटें आई थीं। हादसे में कार में सवार दंपति के दोनों बच्चे दीपक राजपूत और दीपिका राजपूत घायल हो गए। दोनों की उम्र करीब 10 से लेकर 12 साल के बीच बताई जाती है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।