मणिपुर हिंसा Update: अब तक सेना की मदद से 23,000 नागरिकों को बचाया गया, हालत सुधरने लगे है
मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत 1100 लोगों ने असम में शरण ली हालात स्थिर RAF ने फ्लैग मार्च निकाला
मणिपुर में अब कैसे हैं हालात? सेना-असम राइफल्स की मदद से अब तक 23,000 नागरिकों को बचाया गया
मणिपुर के हिंसा ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को निकलाने का काम जारी है। कुल 23,000 नागरिकों को अब तक बचाया गया हैI
सेना और असम राइफल्स की मदद से खुद के ऑपरेटिंग बेस/सैन्य गैरिसन में ले जाया गया है। पिछले 24 घंटों में सेना ने हवाई निगरानी, यूएवी की आवाजाही और इंफाल घाटी के भीतर सेना के हेलीकॉप्टरों की पुन: तैनाती के माध्यम से निगरानी के प्रयासों में काफी वृद्धि देखी है। राज्य में हालात में सुधार भी हो रहा है।
मणिपुर हिंसा: लोग घरों के बाहर लिख रहे हैं अपनी जाति
मणिपुर हिंसा के बाद यहाँ पर हालात कुछ यू है कि लोग घरो के सामने अपनी जाति लिखे हुई तख्तियां लटका दी है।
मणिपुर में हिंसा का दौर अब तक थमा नहीं है. राज्य के कई इलाक़ों से अभी भी हिंसक झड़पों और लूटमार की खबरें आ रही हैंI
वहीं राज्य की राजधानी इम्फाल के बहुत से इलाक़ों में डर का माहौल है. पश्चिमी इम्फाल के कुछ गांवों में दो दिन तक लगातार हिंसा होने के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों ने अपने घरों के मेन गेट पर अपनी जाति का नाम लिख कर चिपका दिया है. उन्हें उम्मीद है कि अगर फिर हिंसा भड़की तो शायद उनकी जाति का नाम देखकर दंगाई भीड़ घरों को बख़्श दे.
मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत:1100 लोगों ने असम में शरण ली, हालात स्थिर; RAF ने फ्लैग मार्च निकाला
मणिपुर में शनिवार सुबह हालात सामान्य होने के बाद लोग वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगे।
राज्य के हालात को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राज्य में NEET-UG के एग्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं।
What’s happening in Delhi University
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में कूकी समुदाय के छात्रों ने दावा किया कि मैतेई समुदाय के छात्रों ने उन पर गुरुवार रात को हमला किया।
उन्होंने शुक्रवार को FIR दर्ज कराने की कोशिश की। पुलिस ने इससे इनकार कर दिया, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया। बाद में हमला करने के आरोपी कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
हिंसा के बाद_
- 8 जिलों में कर्फ्यू, मोबाइल इंटरनेट बंद
- सेना और असम राइफल्स के 10 हजार जवान तैनात
- डर की वजह से 1100 लोग असम पहुंचे
- CRPF ने कहा- मणिपुर में छुट्टी मनाने गए सभी सैनिक तुरंत नजदीकी बेस पहुंचें
- शुक्रवार रात सैन्यबलों के साथ एनकाउंटर में पांच उग्रवादी मारे गए
- मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाके से 13 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया