मऊगंज में डिवाइडर बन रहे हादसों का सबब…

हादसों का सबब बन रहा नगर की संकरी सड़क पर बना डिवाइडर

मऊगंज । नगर में शुक्रवार की शाम एक कार डिवाइडर से टकराकर छतिग्रस्त गई। हालांकि कोई गंभीर घायल तो नहीं हुआ लेकिन लोगों की सांस जरूर अटक गई थी, यह कोई पहला मामला नहीं है। यहां दूसरे तीसरे दिन ऐसी घटना होना आम बात है। जिसकी वजह है ठेकेदार द्वारा मनमानी और नियमों के विपरीत बना डिवाइडर की रात में पहचान भी नहीं हो पाती। संकरी सड़क के बीच डिवाइडर बना दिए गये है।

जहां पर समुचित प्रकाश व्यवस्था नही होने से डिवाइडर अंधकार में समझ मे नही आता इस पर न तो रेडिययम लगाया जा रहा है जिससे संकेतक नही होने की बजह से हादसे हो रहे हैं। जिसमे कम से कम रंगीन पेंट करा देना चाहिये। यदि बेतरतीब व मनमानी तरीके से बनाये गये डिवाइडर को लेकर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है ।

वैसे ठेकेदार द्वारा उपयंत्री से सांठगांठ कर गुणवत्ता हीन और मनमानी तरीके से डिवाइडर निर्माण को लेकर लोगो मे गुस्सा है।

वहीं घटिया व मनमानी डिवाइडर निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष की चुप्पी के बीच नगर परिषद उपाध्यक्ष मानवती साकेत,भाजपा पार्षद वार्ड 08 राजेश सर्राफ,वार्ड 03 पार्षद करुणा पटेल,भाजपा पार्षद 04 बृजेश सोनी,वार्ड 09 पार्षद वीरती ताम्रकार,वार्ड 13 सरोज कोरी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है।

इन सब के बीच प्रदेश में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त बड़े विकास के दावे करती है। लेकिन ज्यादातर जगहों पर देखा जाय तो सारे नियम कायदों को दरकिनार करते हुए राजनीतिक संरक्षण में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है और भ्रष्टाचार के चलते लोगो की जानजोखिम में पड़ जाती है।

लेकिन शिकायत के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *