मऊगंज में कांग्रेस के सम्मान समारोह में हुजूम उमड़ा

  • मऊगंज में कांग्रेस के सम्मान समारोह में हुजूम उमड़ा
  • समूचे सम्भाग से कांग्रेसी आयोजन में हुए शामिल
  • वारिस के बीच भी कार्यक्रम स्थल में डंटी रही भीड़
  • भारी हुजूम के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक

मऊगंज जिला मुख्यालय में जनपद प्रांगण में कांग्रेस पार्टी का सुखेंद्र सिंह बन्ना की अगुवाई में सम्मान समारोह में हजारों हजार की भीड़ पहुंची रीवा जिले से अलग होकर मऊगंज जिला बन गया जिसको लेकर के कांग्रेस के पूर्व मऊगंज विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के द्वारा जिला बनाने के लिए 50000 से अधिक लोगो के साथ गिरफ्तारी और उसके बाद मऊगंज जिले की मांग पूरा होने को इस आंदोलन से जोड़ते हुए बड़ी जीत बताया है। वैसे तो देखा जाय तो भाजपा विधायक के लगातार जिले के लिए मुख्यमंत्री से की जा रही मांग के बाद मऊगंज क्षेत्र वासियों के लिए जिले के रूप में सौगात प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दी गई है।
तो आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मध्य प्रदेश के नवगठित जिला मऊगंज मे चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में भी आगामी विधानसभा चुनाव का विगुल बज चुका हैं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल द्वारा हनुमान जी का गदा उठा कर कांग्रेसियो में जबरदस्त ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि लोगों के अन्दर जबरदस्त भरे उत्साह का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब कार्यक्रम के दौरान अच्छी तेज बारिश शुरु हों गई इसके बाबजूद भी जनता पूरे कार्यक्रम तक अपने नेता को सुनती रहीं और अजय सिंह ने ये भी कहा की आज मंगलवार हनुमान जी का दिन है तो यह तो तय हो चुका है कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और मऊगंज से सुखेन्द्र सिंह बन्ना की जीत पक्की होगी।


इनकी विशेष रही उपस्थिति:
इस कार्यक्रम में रीवा जिला प्रभारी प्रताप भानु शर्मा,राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल,
जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,पूर्व विधायक विद्यावती पटेल,जिला पंचायत सदस्य पद्मेश गौतम,नगर परिषद मऊगंज अध्यक्ष बृजवासी पटेल सहित कांग्रेस संगठन के ब्लाक अध्यक्ष व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की उपस्थित रही
भीड़ की बजह से लगा लंबा जाम
27 अगस्त 2023 को मऊगंज में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के मुख्य अतिथि में किया गया जहां पर मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के समर्थकों की भारी भीड़ दिखाई दिया। वही गाड़ियों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई की 2 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग रहा वहीं पुलिस प्रशासन को भी इस रैली में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
कार्यक्रम में वारिस ने डाला ख़लल
जहां एक और व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था कार्यक्रम में ही खलल डाल दिया और भीड़ इधर-उधर भागती दिखाई दी।
मंच के सामने डटी रही भीड़
कार्यक्रम के शुरू होने के बाद बारिश ने खलल डाला तो पंडाल से बाहर खड़े एवं सड़क पर खड़े लोग तितर-बितर हो गए परंतु पंडाल के नीचे बैठे लोग अपनी जगह पर डंटे रहे हैं।

पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना द्वारा मऊगंज के जनहित मुद्दों को लेकर सरकार और प्रशासन का घेराव किया
(1) रीवा मिर्जापुर रेल लाइन
(2) बाणसागर पानी
(3) बेतहर शिक्षा की व्यवस्था
(4) किसानों की खेती लाभ प्रद एवम आवारा पशुओं से निजाद
(6) बिजली पानी, सड़क एवं समुचित व्यवस्था
पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने जनपद पंचायत से कार्यक्रम समापन बाद भारी हुजूम के साथ कॉलेज ग्राउंड ज्ञापन देने पहुंचे जहां पर मऊगंज एसडीएम ज्ञापन लेने के लिए आये तो इसके बाद पूर्व विधायक ने फोन पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव से बात करने मऊगंज विश्राम गृह पहुंच गए और जनहित मुद्दों पर कलेक्टर से बात किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *