- मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण करते ही रीवा के लिए किया ये बड़ा काम
- मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में पदभार किया ग्रहण, रीवा के इस बड़े जनहित काम के लिए ली जरुरी बैठक
- जनसंपर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया
- रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पदों की वृद्धि के संबंध में ली उच्च अधिकारियों की बैठक
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश
भोपाल: प्रदेश के जनसंपर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज मंत्रालय भोपाल में श्री गणेश पूजन कर विभागीय पदभार ग्रहण किया। मंत्री शुक्ल ने विभागीय गतिविधियों के विषय में अधिकारियों से जानकारी ली।
Also read: मोहनिया टनल: अगर आगे बाढ़ या भूस्खलन जैसे आपदा आयी तो क्या है तैयारी ? कौन होंगे जिम्मेवार?
मंत्री शुक्ल पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में आ गए और रीवा सुपर स्पेशलिटी में पदों की वृद्धि के संबंध में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की तथा पद वृद्धि के प्रस्ताव पर चर्चा कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। प्रस्ताव तैयार होते ही उसे मंत्रिपरिषद के समक्ष रखा जायेगा।
Also read: गाय और गौवंश की दयनीय है हालत, पर कुछ उम्मीद बाक़ी
सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय अब पड़ने लगा है छोटा :
सुपर स्पेशलिटी में अगर पद वृद्धि होती है तो इसका सीधा फायदा रीवा और आसपास के जिलों की जनता को जनता को होगा। वैसे भी सुपरस्पेशलिटी में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हलाकि एक और बात जिस पर गौर किया जाना अत्यन्तावश्यक है वह यही कि मरीजों की बढ़ी संख्या के हिसाब से यह चिकित्सालय अब छोटा पड़ने लगा है जिसकी वजह से मरीजों को खासा परेशानी होती है तो साथ ही असंतुष्ट मरीजों और गार्ड्स के बीच कहा सुनी से मारपीट तक की नौबत आती रहती है। अतः सुपरस्पेशलिटी के आर्किटेक्चर और अस्पताल परिसर बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा कैलिन खोंगवार, मिशन संचालक पंकज जैन, आयुक्त सुदाम खाड़े, संचालक चिकित्सा शिक्षा अरूण श्रीवास्तव उपस्थित रहे।