भोपाल : BJP दफ्तर घेरने पहुंचे AAP कार्यकर्ता गिरफ्तार,दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का किया विरोध

भोपाल में BJP दफ्तर घेरने पहुंचे AAP कार्यकर्ता गिरफ्तार:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का किया विरोध

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

इसे भी देखिये VIRAT SPECIAL- सेमरिया विधायक KP TRIPATHI को कोर्ट का एक और जोरदार झटका

AAP के कार्यकर्ता सात नंबर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया। इसके बाद जब कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की तो पुलिस उन्हें वैन में बैठाकर ले गई।बीजेपी कार्यालय के बाहर से आप कार्यकर्ताओं को पुलिस जेल के बाहर ले गई।

हालांकि, पुलिस अभी वरिष्ठ अफसरों के निर्देश का इंतजार कर रही है। कुछ देर बाद ये तय होगा कि आप कार्यकर्ताओं को जेल भेजा जाएगा या मुचलके पर रिहा किया जाएगा। बता दें, दिल्ली सरकार की शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई ने रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद डिप्टी CM सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा, जिस तरीके से मनीष सिसोदिया को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। देश में अनोखी घटना घट रही है। शिक्षा मंत्री (दिल्ली सरकार) सिसोदिया ने पूरी दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया। उन्हें आबकारी घोटाले में पकड़ा जा रहा है। एक तरफ अच्छा काम करने वाले सिसोदिया को पकड़ा जा रहा है, दूसरी तरफ बड़े-बड़े घोटाले करने वाले अडाणी को खुलेआम छोड़ा जा रहा है। सीबीआई, ईडी वहां भी जाकर जांच करे। मध्यप्रदेश में आए दिन घोटाले होते हैं, कोई जांच नहीं होती, क्योंकि यहां भाजपा के नेता हैं। विपक्ष की आवाज दबाने के प्रयास हो रहे हैं।

आप नेता मिन्हाज आलम ने कहा- मनीष सिसोदिया ने जिस तरह से दिल्ली में शानदार स्कूल बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है। सिसोदिया की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है। सीबीआई के जरिए आम आदमी पार्टी की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन न हम डरेंगे नहीं, न झुकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *