भोपाल : मोहन भागवत पहुंचे सिंधी महाकुम्भ में,हजारो लोग स्थल पर मौजूद

  • संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे
  • सिंधी महाकुम्भ का आयोजन हो रहा भेल दशहरा मैदान में
  • सिंधी महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब
  • भारतीय सिंधु सभा करा रहा आयोजन
  • प्रमुख गायक कलाकार जतिन उदासी ने भी मंच पर संगीत कार्यक्रम पेश किया


भारतीय सिंधु सभा द्वारा भेल दशहरा मैदान में आयोजित किया जा रहा है सिंधी समाज का महाकुंभ

भोपाल : भेल दशहरा मैदान में भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले आज अमर बलिदानी हेमू कालानी का जन्म शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है । इस सम्‍मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे हैं । आयोजकों ने इस समागम में 01 लाख से ज्‍यादा लोगों के जुटने का दावा किया है । यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग एक जगह एकत्रित हुए हैं । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत भी शामिल हैं ।

pls read दुनियां का एकमात्र शिव मंदिर जो एक रात में एक ही पत्थर से बना है !…

भागवत दोपहर करीब दो बजे सम्‍मेलन में पहुंचे। यहां पहुंचकर संघ प्रमुख ने सबसे पहले सिंधी समाज के संत-महात्‍माओं से मुलाकात की। समारोह में संगीत कार्यक्रम भी पेश किए जा रहे हैं। प्रमुख गायक कलाकार जतिन उदासी ने भी मंच पर संगीत कार्यक्रम पेश किया ।
हेमू कालानी जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम के संयोजक भगवानदास सबनानी ने बताया कि देश के स्वतंत होने के बाद इन 75 सालो में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी तादाद में सिंधी समाज के भाइयो और बहनों का समागम भोपाल के भेल दशहरा मैदान में हो रहा है ।

समारोह में संगीत कार्यक्रम भी पेश किए जा रहे हैं। प्रमुख गायक कलाकार जतिन उदासी ने भी मंच पर संगीत कार्यक्रम पेश किया
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल करने वाली 9 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही कला, साहित्य, उद्योग, राजनैतिक क्षेत्रों के साथ सिंधी समाज की सेकडों पंचायतों के अध्यक्षों सहित गणमान्य महिला पुरुष शामिल होंगे। ख्याति प्राप्त संतजन भी समारोह में आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से पधारे हैं
हेमू कालानी जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम के संयोजक भगवानदास सबनानी ने बताया कि देश के स्वतंत होने के बाद इन 75 सालो में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी तादाद में सिंधी समाज के भाइयो और बहनों का समागम भोपाल के भेल दशहरा मैदान में हो रहा है ।

आयोजन के अन्य आकर्षण

  • ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा पारम्परिक सिन्धी लोक नृत्य तथा छेज के अलावा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
  • सिन्ध के प्रमुख नगरों एवं विभिन्न दर्शनीय स्थानों की प्रदर्शनी ।
  • स्वाधीनता संग्राम में सिन्ध के योगदान पर आकर्षक प्रदर्शनी।
  • हेमू कालाणी तथा अन्य क्रांतिकारियों व महापुरुषों आधारित प्रदर्शनी सिन्धी व्यंजनों के स्टाल।
  • स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित स्मारिका का विमोचन। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *