भूपेश बघेल सरकार के समय गोबर घोटाला होगा:रमन सिंह

छत्तीसगढ़ :CM बघेल पर रमन सिंह का पलटवार…गोबर घोटाला को लेकर कही बड़ी बात !

पूर्व CM डा. रमण सिंह ने CM भूपेश पर पलटवार करते हुए कहा,लालू के समय चारा घोटाला हुआ था जबकि इनके समय गोबर घोटाला होगा!

जिले के गुरुर ब्लाक पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोरबा में कोयला की 25 रुपये की दलाली हुई है। हजार करोड़ का लेनदेन हो गया। छापे में 600 करोड़ के दस्तावेज मिले हैं। इससे बड़ा आरोप सरकार के ऊपर और क्या लग सकता है…? कोयले कि कालिख से सबका चेहरा काला हो चुका है। रही बात न्यायालय जाने की तो न्यायालय के दरवाजे सब के लिए खुले हैं। लेकिन सवाल इस बात का है कि ईडी जिन विषयों को लेकर पूछताछ कर रही है, जानकारी उनके पास मिली है। उसमें ये जवाब दें कि ये पैसा आया कहा से…?बता दें डा. रमन सिंह गुरुर जनपद पंचायत के सामने हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरना स्थल पर पहुंच कर उन्हें समर्थन दिया। साथ ही मांगों को पूरा करने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। बीते 30 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के धरने को लेकर डा. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए थे और घूम- घूमकर ये गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाते हैं। 4 साल पूरे होने के बाद भी कोई वादे पूरे नहीं हुए। सरकार अगर वादा करती है तो उसे पूरा करना चाहिए। नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बाड़ी के लिए सरकार सबसे ज्यादा प्रचार- प्रसार कर रही है। शत प्रतिशत गावों में ये बैठ चुकी हैं। रमन सिंह ने आगे कहा कि न गौठान बना है, न गौठानों में पानी है, न पैरे भूसा की व्यवस्था है। गौठान दिखाने के लिए भले ही हजारों करोड़ खर्च हो गए, लेकिन गौठान पूरी तरीके से खाली है। गौठान के नाम पर लाखों रुपये का भ्रष्टाचार हो रहा है। लालू यादव के समय जो चारा घोटाला हुआ उससे भी बड़ा घोटाला भूपेश बघेल सरकार के समय गोबर घोटाला होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *