भारत:24 घंटे में कोरोना के आए 109 नए केस,2 की मौत!

Corona Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के आए 109 नए केस, 2 की मौत

भारत में धीरे-धीरे कोरोना दम तोड़ता नजर आ रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में देश कोरोना संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं।

         

वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) भारत में धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा है और खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर आई है। भारत में आज भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 से थोड़े ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान दो व्यक्ति की मौत की खबर है।

         24 घंटे में कोरोना के 109 नए केस आए
वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 109 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से दो व्यक्ति की मौत की खबर है। मौत की एक-एक मामले केरल और उत्तर प्रदेश से आए हैं। इससे पहले पिछले दिन बुधवार को देश में कोरोना के 96 नए मामले आए थे, जबकि एक व्यक्ति के मौत की खबर आई थी। यानी कल के मुकाबले आज कोरोना के 13 ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

भारत में कम हो रहा है कोरोना
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (9 February 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 109 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से दो व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि इस दौरान 101 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 हजार 781 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 4 की कमी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,46,83,748 हुई

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 83 हजार 748 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 51 हजार 219 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 748 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)
अभी कुल एक्टिव केस- 1 हजार 785
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 83 हजार 748
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 51 हजार 219
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 748

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 फीसदी पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.08% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.08% है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.61 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

भारत में 9 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *