भारत का सबसे बड़ा जंक्शन कहां है,जानकर रह जाएंगे हैरान !

रेलवे स्टेशनों को उनके काम के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है.
सेंट्रल स्टेशन शहर के सबसे व्यस्ट रेलवे स्टेशन होते हैं.
ये अन्य स्टेशनों से बड़े होते हैं और यहां सुविधाएं भी अधिक होती हैं.

भारतीय रेलवे जितना बड़ा संगठन है उतने ही अधिक इससे जुड़े सवाल हैं. रेलवे हमारे रोजमर्रा के जीवन से जुड़ा है इसलिए इसके तथ्यों को जानने की उत्सुकता भी लोगों के मन में बहुत होती है. ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब हम और आप तलाशते रहते हैं. उन्हीं में से एक सवाल, या यू कहें कि तीन सवालों को मिश्रण है. आखिर स्टेशनों के नाम के आगे सेंट्रल, जंक्शन और टर्मिनल क्यों लिखा होता है. वह स्टेशन भी तो दिखने में बाकी स्टेशनों की तरह ही होते हैं.

कुछ ट्रेनें वहां रुकती हैं और कुछ नहीं रुकती हैं, तो फिर इन्हें ये अलग नाम क्यों दिए गए. आज आपको यहां इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा. स्टेशनों को उनके काम व खासियत के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाता है. यही श्रेणियां होती है टर्मिनल या टर्मिनस, जंक्शन और सेंट्रल. बात सबसे पहले टर्मिनल की.

क्या होते हैं टर्मिनल/टर्मिनस
मुंबई का छत्रपकि शिवाजी टर्मिनस या कोलकाता का हावड़ा टर्मिनल इसका उदाहरण हैं. ये वह स्टेशन होते हैं जहां ट्रेन का सफर खत्म हो जाता है. टर्मिनस मतलब टर्मिनेट हो जाना. यानी ट्रेन अब उससे आगे नहीं जा पाएगी. अगर आपने कभी किसी टर्मिलस पर उतरेंगे होंगे तो आपने देखा होगा कि वहां पटरियां एक तरह से बंद होती हैं. उसने आगे या तो दीवार बनी होती है या स्टेशन ही बना दिया गया होता है.

जंक्शन
ऐसे स्टेशन जहां से 2 या उससे अधिक रूट निकलते हों. जैसे मुगलसराय जंक्शन से कई अलग रूट निकलते हैं. इसी तरह दिल्ली जंक्शन से भी कई जगहों के लिए गाड़ियां निकलती हैं. भारत का सबसे बड़ा जंक्शन मथुरा है. यहां से 7 रूट निकलते हैं. इसके बाद सेलम जंक्शन से 6 रूट निकलते हैं.

सेंट्रल रेलवे स्टेशन
इन्हें शहर का सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन माना जाता है. यहां गाड़ियों की आवाजाही बहुत अधिक होती है और ये काफी व्यस्त रेले स्टेशन होते हैं. ये अन्य स्टेशनों के मुकाबले ज्यादा सुविधाजनक और बड़े भी होते हैं. इन स्टेशनों पर देश के बड़े शहरों से ट्रेनें आती हैं. मुंबई सेंट्रल या कानपुर सेंट्रल इसका उदाहरण है.

विशेष उल्लेख
स्टेशनों के नाम के आगे कई बार कैंट भी लगा होता है. इसका मतलब है कि उस शहर में सेना की छावनी यानी कैंटोनमेंट है. जैसे की अंबाला कैंट, आगरा कैंट, इलाहाबाद कैंट व अजमेर कैंट आदि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *