भारत: आखिर ये रेलवे स्टेशन क्यों है वीरान ?
देश का आखिरी स्टेशन भी है सिहाबाद
भारत दुनिया का चौथा बड़ा रेलवे स्टेशन है। देश में हजारो रेलवे स्टेशन है। देश की जनसँख्या का बहुत बड़ा हिस्सा रेलवे से यात्रा करता है, पर फिर भी कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे है जो वीरान पड़े रहते है। ऐसे ही एक रेलवे स्टेशन के विषय में हम आपको बतायेगे…
कभी यहां से कई यात्री ट्रेन गुजरा करती थी, लेकिन आज के समय में ये स्टेशन एकदम वीरान है। यहां किसी भी यात्री के लिए कोई ट्रेन नहीं रूकती, इसी वजह से ये जगह एकदम वीरान रहती है। आजकल इस रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल केवल मालगाड़ियों के ट्रांजिट के लिए होता है।
उस स्टेशन का नाम है ‘सिंहाबाद’ रेलवे स्टेशन। आपको बता दें कि यह स्टेशन भी अंग्रेजों के समय का है। यहां आज भी आपको कार्डबोर्ड के टिकट दिखाई देंगे, जो अब किसी भी रेलवे पर दिखाई नहीं देते। इसके अलावा सिग्नल, संचार और स्टेशन से जुड़े सभी उपकरण, टेलीफोन और टिकट भी सब कुछ अंग्रेजों के समय के हैं।