टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री सौम्या टंडन बांधवगढ़ पहुंचीं। यह भारतीय फिल्म और टेलीविजन की मशहूर एक्टर हैं। ‘भाबी जी घर पर हैं’ धारावाहिक से इन्हे लोकप्रियता मिली। बांधवगढ़ में कई जानवरों को भी इन्होंने देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बांधवगढ़ आगमन उनके लिए एक सुखद अनुभूति है। यहां का पर्यावरण और परिदृश्य उन्हें काफी भा गया है और वे अगली बार फिर जरूर यहां आएंगी। वे बांधधवगढ भ्रमण व जंगल देखने के लिए परिवार सहित आई थीं।
उन्होंने जंगल एडवाइजरी के माध्यम से तथा लोकप्रिय व प्रसिद्ध गाइड और नेचुरिलिस्ट शिवेन्द्र सिंह सोनू के साथ पार्क भ्रमण किया। इन्होंने पार्क में भ्रमण के दौरान बाघ देखा व जंगल के नैसर्गिक सौन्दर्य के दर्शन कर भ्रमण का किया।
सौम्या ने कोलुहा बाह स्थित मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कलाकारों से मिली उनकी शिल्प देखी,और उनकी कथा व्यथा भी सुनी। वहीं ग्रामीणों ने अचानक अपने बीच फिल्म कलाकार को पाकर हर्ष व्यक्त किया। रात्रि भोज उन्होंने शिवेन्द्र सिंह के ताला स्थित फार्म हाउस में किया,और लोक नृत्य का भी आनंंद लिया। वहीं फिर वापस आने की बात कह कर,वापस मुुुंंबई जाते जाते सौम्या ने कहा कि बांधवगढ़ में बिताए यह दिन मुझे और मेरे बच्चों के लिये सदैव यादगार रहेंगे, सचमुच यह बांधवगढ़ राष्ट्रीय वन उद्यान विश्व के प्रसिद्ध और श्रेष्ठ नेशनल पार्कों में एक है।