भाजपा नेता को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया, मामला दर्ज, उग्र आंदोलन की चेतावनी

भाजपा नेता को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया, मामला दर्ज, उग्र आंदोलन की चेतावनी

सिंगरौली: गौरतलब है कि भाजपा नेता पंडित सुनील दुबे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है। उन पर जान लेवा हमला हुआ।
आपको बता दें कि यह घटना आरटीओ बैरियर जयन्त में तैनात गुंडों के द्वारा घटित की गई है। घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
कांग्रेस और आप ने एसपी को जंहा ज्ञापन सौपा है तो वही करनी सेना और ब्राह्मण एकता परिषद भी उग्र हुई है।

पीड़ित नेता ने भाजपाईयों के साथ साथ सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक से मिलकर शिकायत की है। बताया जाता है कि सांसद ने परिवहन मंत्री को फोन कर पूरी घटना बताई है।

जिले में आरटीओ विभाग के चारो बैरियर खनहना, जयन्त, विन्ध्यनगर, करोटी आये दिन सुर्खियों में रहते हैं। इन बैरियर्स में निजी वसुलीबाज गुंडों का आतंक काफी बढ़ गया है और खुलेआम वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना और नहीं देने पर मारपीट करना आम बात हो गयी है।

घटना:
ताजा घटनाक्रम जयन्त आरटीओ बैरियर की है, जहां धर्मेंद्र शाह नाम के ट्रांस्पोटर से इंट्री को लेकर विवाद हो रहा था। उधर से गुजर रहे भाजपा नेता सुनील दुबे परिचित धर्मन्द्र को देख बीच बचाव में पहुंच गए। फिर क्या था आधा दर्जन गुंडों ने भाजपा नेता को दौड़ा दौड़ा कर मारा और जान लेवा हमले की कोशिश की। किसी तरह नजदीक में स्थित जयन्त चौकी भाग कर उन्होंने जान बचाई। जयन्त चौकी में मामला दर्ज किया गया है। पिछले महीने भी करोटी बैरियर विवाद में भी थाना बैढ़न में मामला दर्ज हुआ था।

घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है :
युवक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है तो वहीं करनी सेना और ब्राह्मण एकता परिषद ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशाशन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द कार्यवाही और गिरफ़्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी जवाबदेही पुलिस और प्रशासन की होगी। उधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक से मुलाकात कर घटना बताई जिस पर सांसद रीति पाठक ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से शिकायत की, बहरहाल मामले ने तूल पकड़ लिया है।

बहरहाल देखने वाली बात होगी कि सिंगरौली पुलिस कब तक और क्या कार्यवाही करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *