ब्रेकिंग:WhatsApp कर रहा आपकी जासूसी! पढ़िए हैरान करने वाली खबर में क्या है माजरा

Breaking/Technical Update: Is Whtasapp really SPYING on users, even if not using the app???

ब्रेकिंग:WhatsApp कर रहा आपकी जासूसी! पढ़िए हैरान करने वाली खबर में क्या है माजरा

WhatsApp करते है अगर इस्तेमाल, तो हो जाइये ALERT! जानिए कही आप भी तो नहीं हो रहे शिकार…

जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्युकी जो बात पता चल रही है, वो ये कि अगर आप व्हाट्सप्प नहीं भी इस्तेमाल कर रहे तब भी आपके मोबाइल का
माइक्रोफोन एक्सेस हो रहा है। सरल शब्दों में कहे तो आप मोबाइल पर जो भी बाते करते है या सुनते है ,वो सब व्हाट्सएप्प सुन रहा है,भले ही आप व्हाट्सएप्प न इस्तेमाल कर रहे हो उस वक्त। ये ऐसी चौकाने वाले खबर है, जिससे लोगो के कान खड़े हो गए है, क्युकी लोगो की निजता भंग हो रही है। सरकार तक जब यह बात पहुंची तो तो जांच करने की बात कही गयी है।
हलाकि व्हाट्सअप की तरफ से उक्त आरोप का खंडन किया गया है। आइये विस्तार से तकनिकी जगत की इस हैरान करने वाली खबर पर एक नजर डालते है और सतर्क होते हैI

WhatsApp Alert: इस्तेमाल न करने पर भी व्हाट्सएप कर रहा माइक्रोफोन एक्सेस (excess), सरकार करेगी जांच
टेक्नोलॉजी
:
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने WhatsApp के प्राइवेसी चिंताओं को लेकर जांच करने के लिए कहा है। डाबिरी के ट्वीट का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि यह अस्वीकार्य उल्लंघन और निजता का हनन है।
सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के दौर में हर कोई मैसेज और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। लेकिन अब व्हाट्सएप पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। व्हाट्सएप पर एप का उपयोग नहीं होने पर भी यूजर्स की मर्जी के बिना माइक्रोफोन तक एक्सेस करने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन को एक्सेस करना जारी रखता है, जिससे यूजर प्राइवेसी को लेकर चिंताएं बढ़ जाती हैं। इसको लेकर ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने भी चिंता जताई है। जबकि कंपनी ने दावे का खंडन किया है। अब सरकार ने प्राइवेसी की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं।

क्या है आरोप व्हाट्सएप पर
व्हाट्सएप पर कई यूजर्स द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म उसके एप इस्तेमाल नहीं करने के दौरान भी उनके माइक्रोफोन का एक्सेस ले रहा है। यह समस्या कई यूजर्स द्वारा देखी गई है। स्मार्टफोन में प्राइवेसी इंडीकेटर जैसे माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस करने पर एक ग्रीन नोटिफिकेशन दिखाई देता है, जो यूजर अलर्ट के रूप में काम करता है। इसी से यूजर्स को व्हाट्सएप के माइक्रोफोन एक्सेस का पता लगा। यूजर्स ने पाया कि जब वह व्हाट्सएप एप का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे तब भी उनके फोन में एप माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा था।

व्हाट्सएप ने किया दावे का खंडन
ट्विटर इंजीनियर की पोस्ट वायरल होने के बाद व्हाट्सएप ने जवाब दिया है। व्हाट्सएप ने जवाब दिया कि वह पिछले 24 घंटों से ट्विटर इंजीनियर के संपर्क में है, जिसने अपने पिक्सल फोन और व्हाट्सएप के साथ एक समस्या पोस्ट की थी। व्हाट्सएप ने अपने ट्वीट में कहा कि हम मानते हैं कि यह एक एंड्रॉयड बग है जो उनके प्राइवेसी डैशबोर्ड में जानकारी को गलत तरीके से दिखाता है और हमने गूगल से इसकी जांच करने और सुधार करने के लिए कहा है।

सरकार करेगी जांच
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने व्हाट्सएप के प्राइवेसी चिंताओं को लेकर जांच करने के लिए कहा है। डाबिरी के ट्वीट का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि यह अस्वीकार्य उल्लंघन और निजता का हनन है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दावे की जांच करेगी कि व्हाट्सएप ने फोन उपयोग नहीं होने की स्थिति में स्मार्टफोन यूजर्स के माइक्रोफोन तक पहुंच बनाई थी कि नहीं। बता दें कि व्हाट्सएप दुनियाभर में लोकप्रिय है और इसके 2.24 बिलियन मंथली यूजर्स हैं।

एलन मस्क ने कहा
मस्क ने एक ट्विटर इंजीनियर की पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए व्हाट्सएप के माइक्रोफोन एक्सेस को लेकर चिंता जताई है। दरअसल, एक ट्विटर इंजीनियर फोड डाबिरी ने दावा किया कि जब वह सो रहे थे तो उसका व्हाट्सएप एप्लिकेशन लगातार माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा था। डाबिरी ने इसका स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। डाबिरी का ट्वीट वायरल हो गया है और इसे अब तक 65 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

बहरहाल सच क्या है और झूठ क्या यह तो जांच उपरांत ही पता चल सकेगा पर सभी व्हाट्सप्प उपयोगकर्ताओं को बहुत सतर्क रहने की जरुरत है, अन्यथा उनके साथ बहुत बड़ी बड़ी गड़बड़ी होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *