see news in video: रीवा- विशाल हत्याकांड के आरोपी सत्ताधारी पार्टी को करते थे फंडिंग- आरोप; कलेक्ट्रेट का किया घेराव !
see news in video: रीवा- BIG BREAKING विशाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुमित मामा सहित हुआ गिरफ्तार !
ब्रेकिंग> रीवा: अमहिया गोली कांड का मुख्य आरोपी सुमित गिरफ्तार
इस वक्त की ब्रेकिंग न्यूज़ रीवा से है जहां बीते दिनों अमहिया गोली कांड मामले के फरार मुख्य आरोपी सुमित सिंह परिहार को अमहिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि अमहिया थाना पुलिस ने विशाल मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी कन्हैया उर्फ सुमित सिंह परिहार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की सुमित के साथ उसके मामा को भी गिरफ्तार कर दोनो को अमहिया थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बहुचर्चित गोली काण्ड मामले में दस नामजद आरोपी बनाये गए थे जिनमे तीन पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके है तो वही अब मुख्य आरोपी सुमित अपने मामा के साथ गिरफ्तार हुआ है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
माना जा रहा है कि हत्या की मुख्य वजह का खुलासा अब जल्द ही पुलिस द्वारा किया जाएगा।
और अपडेट आते ही हम पाठको को अवगत करायेगे…