ब्रेकिंग>विधायक राजेंद्र शुक्ल बनने जा रहे मंत्री, चार मंत्री ले सकते हैं शपथ
ब्रेकिंग> राजेंद्र शुक्ल बनने जा रहे मंत्री ?
- राजेंद्र शुक्ल बनने जा सकते है मंत्री
- राजेंद्र शुक्ल पूर्व मंत्री से वर्तमान मंत्री बनने की राह में
- शिवराज सरकार मंत्रिमंडल का होने जा रहा विस्तार
- चार मंत्री ले सकते हैं शपथ
Bhopal: विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर है कि विंध्य के बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र शुक्ला एक बार फिर मंत्री बनाए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि प्रदेश से चार मंत्री शपथ ले सकते है जिनमे रीवा से राजेंद्र शुक्ल, बालाघाट से गौरी शंकर विसेन, प्रीतम लोधी, राहुल लोधी या जालम सिंह के नाम पर मुहर लग सकती है। कुल मिलाकर चार मंत्री बनाये जाने की खबर है।
गौरीशंकर सिंह बिसेन, राजेंद्र शुक्ला, प्रीतम लोधी, राहुल लोधी या जालम सिंह के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। आज शाम तक इनको शपथ लेवाई जा सकती है। आपको बता दें शिवराज सिंह सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। जहां दो नेताओं के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं…रीवा से राजेंद्र शुक्ला एवं महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन।
शिवराज कैबिनेट का आज होगा विस्तार :
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्यपाल से की थी अचानक मुलाकात। तभी से शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल के कयास लगाए जा रहे है।
आपको बता दें कि अभी प्रदेश मंत्रिमंडल में अभी 4 मंत्रीयों की जगह है खाली।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार विंध्य से राजेन्द्र शुक्ल, महाकौशल से गौरी शंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी बनाये जा सकते है मंत्री।
हालांकि यह खबर ऐसे समय आ रही है जब विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीनों का समय शेष है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी को अगर आधार माने तो मध्य प्रदेश में 10 अक्टूबर से चुनाव आचार संहिता लागू होने जा रही है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि मंत्रिमंडल के इस निर्णय में अमली जामा लगा पता है या फिर पूर्व की तरह ही यह भी एक कयास ही साबित होता है।
(अस्वीकरण: खबर सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है। विराट 24 का ऐसा कोई दावा नहीं करता। )