see also: सीधी- भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर; विधायक प्रतिनिधि ने आदिवासी पर किया पेशाब
भारतीय मूल के इस गैंगस्टर की गोली मारकर हुई हत्या, पढ़िए खबर में पूरा घटनाक्रम
गैंगस्टर को मारी गयी गोली भारतीय मूल का था गैंगस्टर ब्रिटैन में मारी गयी गोली कनाडा में सक्रिय था बदमाश
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय मूल के एक कनाडा बेस्ड गैंगस्टर को ब्रिटैन में गोली मार दी गयी, जिसमे उसकी मौत हो गयी है। व्यक्ति की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। घटना बीते रविवार यानी दो जुलाई को होना बताया गया है। उक्त जानकारी ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की पुलिस द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की गयी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मरने वाले की पहचान कर्णवीर सिंह गारचा के रूप में की गई, जो एक गैंगस्टर था। Homicide Investigation Team (IHIT) ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति गैंगस्टर गिरोह की गतिविधियों में शामिल था।
see also: REWA BREAKING- सीमांकन कराने मांगी थी घूस लोकायुक्त ने कार्रवाई कर पटवारी को दबोंचा !
पहले भी हुई ऐसी वारदात :
बताया जा रहा है कि ये लोग नशीली दवाओं के व्यापार और गोलीबारी जैसे हिंसक कामों में लिप्त रहे है। हालांकि, गारचा पहला इंडो-कनाडाई गैंगस्टर नहीं है, जिसे इस साल सार्वजनिक रूप से हिंसक तरीके से मार दिया गया हो। इससे पहले 28 मई को अमरप्रीत समरा की वैंकूवर में एक बैंक्वेट हॉल के बाहर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
see also: शहडोल- पत्नी से विवाद पर अपनी ही बेटी का पिता ने काटा कान फिर पटक पटक कर ले ली जान
पुलिस को है तलाश :
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बुरी तरह से घायल कर्णवीर सिंह गारचा को तुरंत पास के हॉस्पिटल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि गारचा को घातक रूप से गोली मारने से कुछ मिनट पहले उसे एक कॉन्डो कॉम्प्लेक्स में छोड़ दिया गया था।
see also: रीवा- बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एडीजी के पी वेंकटेश्वर राव ,डीआईजी और एसपी
IHIT ने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है, जो गोलाबारी के घटना के कुछ दिन पहले तक गारचा के संपर्क में था। वो व्यक्ति गारचा को कॉन्डो कॉम्प्लेक्स को छोड़कर गया था, जिसके साथ गाड़ी का ड्राइवर भी मौजूद था।
see also: रीवा- रोजगार सहायक से तंग सरपंच सचिव पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, देखिये क्या कहा
see also: REWA BREAKING- भगवान शीत भंडार में लगी भयानक आग को बुझाने में लगे 7 फायर ब्रिगेड !